ETV Bharat / state

रोहतक: किसानों को डीसी साहब की बेतुकी नसीहत, बोले- ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान - रोहतक अनाज मंडी में अनाज भीगा

रोहतक के डीसी ने किसानों को बेतुकी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को ओपन मंडी में धान लेकर नहीं आनी चाहिए.

paddy soaked in rohtak mandi
रोहतक अनाज मंडी में रखा धान भीगा
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:49 PM IST

रोहतक: एक तरफ सूबे के मुखिया मनोहर लाल कहते हैं कि किसानों को धान तब बेचनी चाहिए जब उन्हें रेट ज्यादा मिले. दूसरी तरफ रोहतक के डीसी साहब भी किसानों को बेतुकी सलाह दे रहे हैं. उनकी मानें तो किसानों को ऐसी मंडियों में अपना धान नहीं रखना चाहिए, जहां खुले में धान रखी जाती हो.

ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान- डीसी

दरअसल, बारिश के बाद रोहतक मंडी में पड़ा धान खराब हो गया. मंडी में आधे से ज्यादा धान खुले में पड़ा था जो बारिश आने पर खराब हो गया. इस पर जब रोहतक के डीसी आरएस वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों को इंतजाम वाली मंडी में धान लेकर जानी चाहिए. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि रोहतक अनाज मंडी में पर्याप्त शेड हैं, लेकिन अचानक हुई बारिश की वजह से धान भीग गया.

किसानों को डीसी साहब की बेतुकी नसीहत

ये भी पढ़िए: टोहाना: बारिश की वजह से गिरी मकान की छत, चंद मिनट पहले ही घर से बाहर निकले थे लोग

रोहतक अनाज मंडी में रखा धान भीगा

वहीं दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि पिछले दो साल से मंडी में शेड उखड़े हुए हैं और प्रसाशन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. इसके साथ ही किसानों ने बताया कि पहले बिजाई के दौरान बारिश हुई, उस वक्त भी उन्हें काफी नुकसान हुआ. अब जब उन्होंने धान मंडी में रखी तो भी बारिश होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ.

ये भी पढ़िए: देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका

रोहतक: एक तरफ सूबे के मुखिया मनोहर लाल कहते हैं कि किसानों को धान तब बेचनी चाहिए जब उन्हें रेट ज्यादा मिले. दूसरी तरफ रोहतक के डीसी साहब भी किसानों को बेतुकी सलाह दे रहे हैं. उनकी मानें तो किसानों को ऐसी मंडियों में अपना धान नहीं रखना चाहिए, जहां खुले में धान रखी जाती हो.

ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान- डीसी

दरअसल, बारिश के बाद रोहतक मंडी में पड़ा धान खराब हो गया. मंडी में आधे से ज्यादा धान खुले में पड़ा था जो बारिश आने पर खराब हो गया. इस पर जब रोहतक के डीसी आरएस वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों को इंतजाम वाली मंडी में धान लेकर जानी चाहिए. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि रोहतक अनाज मंडी में पर्याप्त शेड हैं, लेकिन अचानक हुई बारिश की वजह से धान भीग गया.

किसानों को डीसी साहब की बेतुकी नसीहत

ये भी पढ़िए: टोहाना: बारिश की वजह से गिरी मकान की छत, चंद मिनट पहले ही घर से बाहर निकले थे लोग

रोहतक अनाज मंडी में रखा धान भीगा

वहीं दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि पिछले दो साल से मंडी में शेड उखड़े हुए हैं और प्रसाशन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. इसके साथ ही किसानों ने बताया कि पहले बिजाई के दौरान बारिश हुई, उस वक्त भी उन्हें काफी नुकसान हुआ. अब जब उन्होंने धान मंडी में रखी तो भी बारिश होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ.

ये भी पढ़िए: देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका

Intro:रोहतक:-बेमौसमी बारिष ओर भारी ओलावर्ष्टि से किसानों को खेत से लेकर मंडी तक बड़ा नुकसान।

सामने आई प्रसाशन की लापरवाही,मंडी में पानी के बीच नजर आई धान की बोरिया।

खुले में पड़े किसानो के धान का नजारा हृदयविदारक, लापरवाही के चलते ढेरियों में उगने लगे धान,दिख रही हरियाली।

रोहतक डीसी इंतजाम के बजाए किसानों को दे रहे खामखाह की सलाह,किसान को चाहिए इंतजाम वाली मंडी में लेकर आना चाहिए धान।

डीसी ने कहा रोहतक में है बड़े शेड, लेकिन किसानों ने खोली पोल,कहा दो साल से उखड़े पड़े है शेड नही ले रहा प्रसाशन सुध।

पिछले दो दिनों से हो रही है बारिष,खुले में पड़ा धान पानी के में रखी धान की बोरिया।

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के किसानों को चावल निकाल कर बेचने के ब्यान के बाद रोहतक डीसी भी किसानों को बेतुकी सलाह देते नजर आए।डीसी का कहना है कि किसानों को चाहिए कि इंतजाम वाली मंडी में लेकर आए धान,यही नही डीसी का कहना है कि रोहतक अनाज मंडी में पर्याप्त शेड है लेकिन बारिष का दंश झेल रहे किसानों ने ही प्रसाशन की पोल खोल कर रख दी है,किसानों का कहना है पिछले दो साल से मंडी में शेड उखड़े हुए है और प्रसाशन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा।लेकिन किसानों का दम भरने वाली सरकार की मंडियों में किसानों के लिए ह्रदयविदारक नजारा तो तब दिखा जब लापरवाही के कारण किसानों की ढेरियों में धान उगने शुरू हो गए और ढेरियों पर अच्छी-खासी हरियाली नजर आ रही है।


Body:दो दिन से हो रही भारी ओलावर्ष्टि ओर बरसात से किसानों को खेत से लेकर मंडी तक भारी नुकसान हुआ है।जहाँ खेत मे किसान की फसल बर्बाद हो गई वही मंडी में भी प्रसाशन की लापरवाही से पानी मे नजर आई धान की बोरियां, लेकिन ह्रदयविदारक बात तो ये हुई कि खुले में पड़े धान को ढेरियों में धान उगने शुरू हो गए जो किसानों की बर्बादी का उदाहरण है।यही नही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के किसानों को चावल निकलवाकर बेचने के बयान के बाद रोहतक डीसी भी बेतुका ब्यान देते नजर आए,डीसी के अनुसार किसानों को अपना धान उस मंडी में लेकर आना चाहिए जहां इंतज़ाम पूरे है।
Conclusion:दरसल पिछले दो दिनों से लगातार बारिश और ओलावर्ष्टि हो रही है जिसके कारण किसान को खेत से लेकर मंडी नुकसान ही नुकसान हुआ है।मंडी में रखा खुले में धान बारिष के कारण खराब हो रहा है।मंडी में रखी धान की बोरियो के चारो ओर पानी ही पानी है और ढेरियों पर धान उगने शुरू हो गए है।ये सब प्रसाशन की लापरवाही का नतीजा हैं।वही किसानों ने भी कहा कि बेमौष्मी ओर ओलावर्ष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है,जिसका मुवावजा चाहिए

बाइट:-आरएस वर्मा रोहतक डीसी।

बाइट:-अशोक,इंदरसिंह,
Last Updated : Nov 28, 2019, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.