ETV Bharat / state

JJP पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- हरियाणा में होगा सूपड़ा साफ, अब राजस्थान में तलाश रहे जमीन - रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. नेताओं की तीखी बयानबाजियां भी सामने आ रही हैं. नेता प्रतिपक्ष ने जेजेपी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है और देवेंद्र बबली को भी नसीहत दी है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Bhupinder Hooda on BJP JJP in Rohtak
हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : May 19, 2023, 8:20 PM IST

Updated : May 19, 2023, 9:47 PM IST

रोहतक: जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाने की बात कह रही है. वहीं, 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए संगठन को तैयार करने में जुट गई है. जिस पर हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में तो सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए राजस्थान में जमीन तलाश करने की तैयारी में जुटे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को भी संयम बरतने की नसीहत दे डाली.

हुड्डा ने भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी है. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई के गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का 2024 के चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है और इस बात में किसी को भी शक नहीं है.

इसलिए वह अपनी जमीन तलाशने के लिए राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र बबली को एक अधिकारी के साथ गुस्से में बाहर भगाने की बात कहने पर नसीहत देते हुए कहा कि एक सम्मानित पद पर बैठे हुए व्यक्ति को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. कोई भी बात करें वह गरिमा में रहकर होनी चाहिए. वहीं, संगठन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि संगठन से पार्टी जरूर मजबूत होती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवकों को भत्ता देती है सरकार, जानें आवेदन की प्रक्रिया

कर्नाटक चुनाव की वजह से संगठन बनाने में देरी हुई है. लेकिन अब जल्द ही संगठन बनकर तैयार हो जाएगा. प्रदेश में 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है. जिसके बाद पहली ही कैबिनेट में जनहित के फैसले लिए जाएंगे और ओल्ड पेंशन को लागू करने का सबसे पहला फैसला होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार ने प्रदेश के हालात खराब कर दिए हैं. बेरोजगारी का आलम तो यह है कि एक चपरासी के पद के लिए भी हाई क्वालीफायर बच्चे फॉर्म भर रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह गठबंधन प्रदेश हित का नहीं केवल स्वार्थ का गठबंधन है.

रोहतक: जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाने की बात कह रही है. वहीं, 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए संगठन को तैयार करने में जुट गई है. जिस पर हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में तो सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए राजस्थान में जमीन तलाश करने की तैयारी में जुटे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को भी संयम बरतने की नसीहत दे डाली.

हुड्डा ने भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी है. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई के गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का 2024 के चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है और इस बात में किसी को भी शक नहीं है.

इसलिए वह अपनी जमीन तलाशने के लिए राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र बबली को एक अधिकारी के साथ गुस्से में बाहर भगाने की बात कहने पर नसीहत देते हुए कहा कि एक सम्मानित पद पर बैठे हुए व्यक्ति को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. कोई भी बात करें वह गरिमा में रहकर होनी चाहिए. वहीं, संगठन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि संगठन से पार्टी जरूर मजबूत होती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवकों को भत्ता देती है सरकार, जानें आवेदन की प्रक्रिया

कर्नाटक चुनाव की वजह से संगठन बनाने में देरी हुई है. लेकिन अब जल्द ही संगठन बनकर तैयार हो जाएगा. प्रदेश में 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है. जिसके बाद पहली ही कैबिनेट में जनहित के फैसले लिए जाएंगे और ओल्ड पेंशन को लागू करने का सबसे पहला फैसला होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार ने प्रदेश के हालात खराब कर दिए हैं. बेरोजगारी का आलम तो यह है कि एक चपरासी के पद के लिए भी हाई क्वालीफायर बच्चे फॉर्म भर रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह गठबंधन प्रदेश हित का नहीं केवल स्वार्थ का गठबंधन है.

Last Updated : May 19, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.