रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महापरिवर्तन रैली की. इस दौरान हुड्डा के कांग्रेस के प्रति बागी तेवर नजर आए. एक ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में उतर आए हैं. वहीं हुड्डा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार की तारीफ की है.
'रास्ते से भटकी कांग्रेस'
महापरिवर्तन रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी ही पार्टी पर निशाना साधने से नहीं चूके. हुड्डा अनुच्छेद 370 के फैसले का विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं से नाराज हैं. इस पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस रास्ते से भटक गई है. ये पुरानी कांग्रेस नहीं रही.
ये भी पढे़ें:-हरियाणा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऐलान -पाकिस्तान से अब सिर्फ POK पर बात
अनुच्छेद 370 पर सरकार के समर्थन में हुड्डा
हुड्डा ने रैली में कहा कि जब सरकार कोई अच्छा काम करती है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. मेरे कई साथियों ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया. हमारी पार्टी रास्ते से भटक गई है. यह अब वो कांग्रेस नहीं है, जिसमें मैं रहा हूं. जब राष्ट्रवाद और आत्मसम्मान की बात आती है तो मैं किसी चीज से समझौता नहीं करता हूं.
ये भी पढे़ें:-हुड्डा ने पकड़ी कांग्रेस से अलग राह, कहा- अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही
'सरकार 5 साल का हिसाब दे'
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के साथ हैं, लेकिन उन्होंने हरियाणा सरकार से 5 साल के कामकाज का हिसाब मांगा. इस दौरान उन्होंने पूछा कि हरियाणा सरकार ने क्या किया? आप फैसले के पीछे नहीं छिप सकते हो. हरियाणा के हमारे भाई कश्मीर में तैनात हैं. इसीलिए केंद्र के फैसले के समर्थन में खड़ा हूं.