ETV Bharat / state

कांग्रेस में संगठन का गठन न होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने किया कटाक्ष - haryana news in hindi

हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankar) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करने के लिए बुधवार को रोहतक पहुंचे. यहां ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया.

OP Dhankar
OP Dhankar
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:55 PM IST

रोहतक: हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) ने कांग्रेस पार्टी में संगठन का गठन न होने पर कटाक्ष किया है. धनखड़ ने कहा है कि कांग्रेस में तो पहले अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए संगठन बनाने नहीं दिया गया और अब कुमारी सैलजा को संगठन बनाने नहीं दिया जा रहा है. ओपी धनखड़ ने नाम लिए बगैर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. बता दें कि धनखड़ बुधवार को रोहतक में (OP Dhankar in Rohtak) पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस बैठक के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई.

23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में आजाद हिंद फौज के सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया जाएगा. वहीं बैठक के बाद ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास का छिपाने का आरोप लगाया. धनखड़ ने बताया कि हाल ही में भाजपा द्वारा काला पानी की यात्रा का उद्देश्य भी वहां का ऐसा इतिहास सामने लाना है, जिसे कांग्रेस ने सामने नहीं आने दिया. ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के भी सैकड़ों लोग आजाद हिंद फौज और अन्य आंदोलनों में हिस्सा लेकर शहीद हुए थे. भाजपा ऐसे सभी वीरों को 23 जनवरी को याद करेगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

प्रदेश के हर वार्ड और गांव में नेताजी का चित्र और उनके द्वारा दिए गए नारे एवं गीत पहुंचा दिए हैं तथा इस संबंध में हर कार्यक्रम स्थल पर दो-दो भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. हर स्थान पर लगभग 75-75 लोग रहेंगे. ऐसे पूरे प्रदेश में 7,500 स्थानों पर लगभग 6 लाख लोग मौजूद रहकर स्वतंत्रता के नायक को याद करेंगे. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भाजपा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके नामों को देश और प्रदेश के सामने रखेंगी, जिनको कांग्रेस ने अपनी एक सोची समझी साजिश के तहत सामने नहीं आने दिया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम ने युवाओं को दिया तोहफा, नेशनल यूथ अवार्डी को इस विभाग में मिलेगा रोजगार

ओमप्रकाश धनखड़ ने काला पानी में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हुई अंग्रेजी क्रूरता का एक स्लाइड शो भी चलाकर दिखाया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होती. लेकिन कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए, जिसके चलते भाजपा ने आजादी के 75वें वर्ष में भुलाए गए बलिदानियों के नामों को देश और प्रदेश के बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) ने कांग्रेस पार्टी में संगठन का गठन न होने पर कटाक्ष किया है. धनखड़ ने कहा है कि कांग्रेस में तो पहले अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए संगठन बनाने नहीं दिया गया और अब कुमारी सैलजा को संगठन बनाने नहीं दिया जा रहा है. ओपी धनखड़ ने नाम लिए बगैर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. बता दें कि धनखड़ बुधवार को रोहतक में (OP Dhankar in Rohtak) पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस बैठक के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई.

23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में आजाद हिंद फौज के सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया जाएगा. वहीं बैठक के बाद ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास का छिपाने का आरोप लगाया. धनखड़ ने बताया कि हाल ही में भाजपा द्वारा काला पानी की यात्रा का उद्देश्य भी वहां का ऐसा इतिहास सामने लाना है, जिसे कांग्रेस ने सामने नहीं आने दिया. ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के भी सैकड़ों लोग आजाद हिंद फौज और अन्य आंदोलनों में हिस्सा लेकर शहीद हुए थे. भाजपा ऐसे सभी वीरों को 23 जनवरी को याद करेगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

प्रदेश के हर वार्ड और गांव में नेताजी का चित्र और उनके द्वारा दिए गए नारे एवं गीत पहुंचा दिए हैं तथा इस संबंध में हर कार्यक्रम स्थल पर दो-दो भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. हर स्थान पर लगभग 75-75 लोग रहेंगे. ऐसे पूरे प्रदेश में 7,500 स्थानों पर लगभग 6 लाख लोग मौजूद रहकर स्वतंत्रता के नायक को याद करेंगे. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भाजपा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके नामों को देश और प्रदेश के सामने रखेंगी, जिनको कांग्रेस ने अपनी एक सोची समझी साजिश के तहत सामने नहीं आने दिया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम ने युवाओं को दिया तोहफा, नेशनल यूथ अवार्डी को इस विभाग में मिलेगा रोजगार

ओमप्रकाश धनखड़ ने काला पानी में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हुई अंग्रेजी क्रूरता का एक स्लाइड शो भी चलाकर दिखाया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होती. लेकिन कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए, जिसके चलते भाजपा ने आजादी के 75वें वर्ष में भुलाए गए बलिदानियों के नामों को देश और प्रदेश के बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.