रोहतक: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. ओपी धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज
कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हुड्डा अशोक तंवर को रैली में बतौर अध्यक्ष बुलाए. किरण चौधरी का मुख्य भाषण करवाएं. अजय यादव को विशिष्ट अतिथि बुलाएं. तब लगेगा कि उन्होंने कुछ परिवर्तन किया है.
कृषि मंत्री ने क्या कहा घोषणापत्र पर?
विपक्ष के घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने के आरोपों पर कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष तो आज चुनाव में खड़ा होने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा. सरकार ने 5 सालों में घोषणापत्र में किए लगभग सभी कामों को पूरा किया है. कई काम ऐसे भी थे कि जो घोषणापत्र में नहीं थे फिर भी सरकार ने उनको पूरा किया.
धनखड़ ने कहा कि हमने घोषणा पत्र से अलग भी बहुत से काम किए हैं. पढ़ी-लिखी पंचायतें, कैरोसिन मुक्त हरियाणा जैसे काम हमारे घोषणापत्र में नहीं थे, लेकिन जनहित में ये काम सरकार ने किए हैं.
मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी बीजेपी
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी अपना मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी है. जिसके लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ हैं. जो जनता के बीच जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से मेनिफेस्टो तैयार करेंगे.