ETV Bharat / state

ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के चक्कर में युवक हुआ 2 करोड़ की ठगी का शिकार - रोहतक में 2 करोड़ की ठगी

Rohtak Crime News: रोहतक में एक युवक के साथ 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रुपए की ठगी हुई है. युवक ने ऑनलाइन इनवेस्टमेंट की थी और उसके बाद उसे पैसे वापस नहीं मिले.

rohtak online fraud
rohtak online fraud
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 8:41 PM IST

रोहतक: शहर का एक युवक ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के चक्कर में 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रुपए की ठगी का शिकार (rohtak online fraud) हो गया. इस युवक का ऑनलाइन माध्यम से ही बेंगलुरू के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था. इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी से की गई थी. एसपी के आदेश के बाद सिटी पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर की गोपाल कॉलोनी के हर्ष वशिष्ठ का जनवरी 2021 में ऑनलाइन माध्यम से बेंगलुरू के साहिल जायनो से संपर्क हुआ था.

इसके बाद साहिल ने हर्ष को ऑनलाइन इनवेस्टमेंट पर कई गुणा मुनाफा होने का लालच दिया. हर्ष उसके चक्कर में फंस गया और शुरूआत में जनवरी 2021 में 4 लाख रुपए का निवेश किया, जो जुलाई 2021 तक 35 लाख रुपए तक पहुंच गया. अगस्त 2021 में हर्ष ने साहिल से निवेश की गई राशि वापस मांगनी शुरू की. इस पर साहिल ने दोबारा और निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया. हर्ष भी उसके चक्कर में फंसता रहा और पिछले 2 साल में कुल 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रुपए निवेश कर दिए.

ये तमाम राशि बैंक के माध्यम से साहिल के बेंगलुरू के अकाउंट में जमा कराई गई, लेकिन हर्ष को निवेश करने पर वापसी में कुछ नहीं मिला. कई बार साहिल से राशि वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन वह टाल मटोल ही करता रहा. इस बारे में दोनों के बीच कई बार वीडियो कॉल पर भी बातचीत हुई, लेकिन हर बार झांसा ही मिला. इसके बाद हर्ष ने इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी को कर दी.

ये भी पढ़ें- VIP मोबाइल नंबर देने का झांसा देकर ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी के आदेश पर सिटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. एसपी उदय सिंह मीना ने एक बार फिर रोहतकवासियों को ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर सचेत किया है. उन्होंने कहा कि साइबर ठग आजकल ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं इसलिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: शहर का एक युवक ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के चक्कर में 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रुपए की ठगी का शिकार (rohtak online fraud) हो गया. इस युवक का ऑनलाइन माध्यम से ही बेंगलुरू के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था. इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी से की गई थी. एसपी के आदेश के बाद सिटी पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर की गोपाल कॉलोनी के हर्ष वशिष्ठ का जनवरी 2021 में ऑनलाइन माध्यम से बेंगलुरू के साहिल जायनो से संपर्क हुआ था.

इसके बाद साहिल ने हर्ष को ऑनलाइन इनवेस्टमेंट पर कई गुणा मुनाफा होने का लालच दिया. हर्ष उसके चक्कर में फंस गया और शुरूआत में जनवरी 2021 में 4 लाख रुपए का निवेश किया, जो जुलाई 2021 तक 35 लाख रुपए तक पहुंच गया. अगस्त 2021 में हर्ष ने साहिल से निवेश की गई राशि वापस मांगनी शुरू की. इस पर साहिल ने दोबारा और निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया. हर्ष भी उसके चक्कर में फंसता रहा और पिछले 2 साल में कुल 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रुपए निवेश कर दिए.

ये तमाम राशि बैंक के माध्यम से साहिल के बेंगलुरू के अकाउंट में जमा कराई गई, लेकिन हर्ष को निवेश करने पर वापसी में कुछ नहीं मिला. कई बार साहिल से राशि वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन वह टाल मटोल ही करता रहा. इस बारे में दोनों के बीच कई बार वीडियो कॉल पर भी बातचीत हुई, लेकिन हर बार झांसा ही मिला. इसके बाद हर्ष ने इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी को कर दी.

ये भी पढ़ें- VIP मोबाइल नंबर देने का झांसा देकर ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी के आदेश पर सिटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. एसपी उदय सिंह मीना ने एक बार फिर रोहतकवासियों को ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर सचेत किया है. उन्होंने कहा कि साइबर ठग आजकल ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं इसलिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.