ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: रोहतक में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का एक आरोपी गिरफ्तार - Arya Nagar Police Station Rohtak

रोहतक में हवाई फायरिंग (Air Firing in Rohtak) करने के मामले में आर्य नगर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को इस एक पीड़ित ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

Air Firing in Rohtak
रोहतक में हवाई फायरिंग
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:02 AM IST

Updated : May 20, 2023, 11:13 AM IST

रोहतक: जिला पुलिस की एक टीम ने आर्य नगर में लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाने के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग मामले में आरोपी के 2 बेटे भी शामिल थे. सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.

15 मई को आर्य नगर पुलिस स्टेशन में झज्जर की ऋषि कॉलोनी के गगन वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि उसकी बेटी रेणुका की शादी 9 फरवरी 2020 को रोहतक के आर्य नगर के पारस वर्मा के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद और दहेज की मांग की जाने लगी. 10 मई 2023 को रेणुका ने इस संबंध में झज्जर महिला पुलिस स्टेशन में पति व अन्य ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इससे पहले 27 अप्रैल को काउंसलिंग के दौरान पारस ने रेणुका को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जिस संबंध में उसी दिन झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ था. गगन वर्मा का कहना है कि अब उसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर एक वीडियो दिखाई दिया है. जिसमें पारस वर्मा, उसका भाई मणि वर्मा और पिता जगदीश वर्मा व अन्य व्यक्ति बारी-बारी से हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गगन वर्मा का कहना है कि उन्हें इन पिता और दोनों पुत्रों से जान का खतरा है. इसलिए पिस्तौल को बरामद कर लाइसेंस रद्द किया जाए.

आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 285, आर्म्स एक्ट की धारा 25,27,30 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी आर्य नगर निवासी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी हथियार जगदीश का ही था. उन्होंने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन न करें.

ये भी पढ़ें- रोहतक में हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटों पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रोहतक: जिला पुलिस की एक टीम ने आर्य नगर में लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाने के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग मामले में आरोपी के 2 बेटे भी शामिल थे. सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.

15 मई को आर्य नगर पुलिस स्टेशन में झज्जर की ऋषि कॉलोनी के गगन वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि उसकी बेटी रेणुका की शादी 9 फरवरी 2020 को रोहतक के आर्य नगर के पारस वर्मा के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद और दहेज की मांग की जाने लगी. 10 मई 2023 को रेणुका ने इस संबंध में झज्जर महिला पुलिस स्टेशन में पति व अन्य ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इससे पहले 27 अप्रैल को काउंसलिंग के दौरान पारस ने रेणुका को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जिस संबंध में उसी दिन झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ था. गगन वर्मा का कहना है कि अब उसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर एक वीडियो दिखाई दिया है. जिसमें पारस वर्मा, उसका भाई मणि वर्मा और पिता जगदीश वर्मा व अन्य व्यक्ति बारी-बारी से हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गगन वर्मा का कहना है कि उन्हें इन पिता और दोनों पुत्रों से जान का खतरा है. इसलिए पिस्तौल को बरामद कर लाइसेंस रद्द किया जाए.

आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 285, आर्म्स एक्ट की धारा 25,27,30 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी आर्य नगर निवासी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी हथियार जगदीश का ही था. उन्होंने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन न करें.

ये भी पढ़ें- रोहतक में हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटों पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Last Updated : May 20, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.