रोहतक: उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा सख्त नजर आए. इस ओपी धनखड़ और सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हाथरस के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हाथरस घटना के बहाने देश को जलाने की साजिश रची जा रही थी. ओपी धनखड़ ने कहा कि खुफिया एजेंसियों की वजह से आज देश में अराजक संगठन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.
पीएफआई द्वारा उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश
रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मॉरीशस की रास्ते पीएफआई द्वारा उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए 100 करोड़ की फंडिंग उपलब्ध करवाई जा रही थी. लेकिन खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के चलते 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बदनाम करने और उत्तर प्रदेश में अस्थिरता फैलाने के लिए कुछ लोगों द्वारा ये सब किया जा रहा है. लेकिन समय रहते पर्दाफाश हो गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पीड़ित पक्ष को न्याय जरूर मिलेगा.
यूपी में जातीय हिंसा फैलाने की फिराक में कुछ लोग
उन्होंने कहा कि सभी लोग चाहते हैं की पीड़ित न्याय मिले और ये ही काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही कर रहे हैं. योगी सरकार ने इस मामले को लेकर टीम गठित की है जो गंभीरता से काम कर रही है, लेकिन इसके पीछे कुछ अराजक लोगों की मंशा उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा, अराजकता और धार्मिक भावनाओं से खेल कर दंगा भड़काने की रही है.
ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों के मुद्दे पर मुश्किल में जेजेपी, दुष्यंत चौटाला पर इस्तीफे का दबाव