रोहतक: जिले के भैणी मातो गांव में 26 जनवरी को हुई कर्मबीर की मौत के मामले में महम पुलिस स्टेशन रोहतक ने अब हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक की पत्नी, उसकी 2 बेटियों और एक अन्य युवक को आरोपी बनाया है. पुलिस ने मृतक के भाई दिलबाग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिलबाग ने आरोपियों पर मृतक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार दिलबाग ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक कर्मबीर की दोनों बेटियों पर एक अन्य युवक के साथ मिलकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहतक में बुजुर्ग की हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी भी शामिल है. हलांकि मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को खून की उल्टी होने के बाद मौत होने की जानकारी दी थी.
वारदात के 8 दिन बाद दी गई शिकायत में दिलबाग ने कहा है कि कर्मबीर दूसरे गांव के एक व्यक्ति संदीप के घर आने को लेकर एतराज करता था. इसी वजह से कर्मबीर को रास्ते से हटाने के लिए इन सभी ने मिलकर उसकी हत्या की है. दिलबाग का कहना है कि उसके एक अन्य भाई वजीर के बेटे बिट्टू ने 26 जनवरी को कर्मबीर के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनी थी. उस समय भी बकलाना गांव का संदीप वहीं पर मौजूद था. कुछ समय बाद ही वह घर से चला गया. एक अन्य भतीजे पवन ने भी संदीप को वारदात के दिन घर से निकलते हुए देखा था.
महम पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. मृतक कर्मबीर का भाई दिलबाग ड्राइवर है, उसने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. शिकायत पर महम पुलिस स्टेशन रोहतक ने मृतक की पत्नी के साथ ही उसकी 2 बेटियों और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मृतक के भाई दिलबाग का कहना है कि आरोपी मृतक का अंतिम संस्कार जल्द से जल्द करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने लकड़ियां भी पहले ही मंगवा ली थी. हालांकि कर्मबीर की मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने 27 जनवरी को मृतक का पीजीआईएमएस रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिससे मृतक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
पढ़ें: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर FIR, दहेज प्रताड़ना सहित घरेलू हिंसा का आरोप