ETV Bharat / state

जुम्मे की नमाज के वक्त मस्जिद से 100 मीटर दूर सड़क पर करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ, इमाम ने किया यह

नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल है. घटना के बाद पहले शुक्रवार की नमाज को लेकर कई जगह आशंका की स्थिति रही. हिंसा के विरोध में रोहतक की कलानौर तहसील में हिन्दू संगठनों के बंद और मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से टकराव की आशंका बन गई.

nuh communal violence
nuh communal violence
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:55 PM IST

जुम्मे की नमाज के वक्त मस्जिद से 100 मीटर दूर सड़क पर करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ, इमाम ने किया यह

रोहतक. मेवात में हिंसा के बाद पहले जुमे पर नमाज के दौरान वैसे तो पूरे प्रदेश में तनाव था. कई जगहों पर खुद मुस्लिम समाज ने शांति की अपील करते हुए मस्जिदों में भीड़ नहीं जुटाने की अपील की थी. खासकर नूंह और गुरुग्राम ने नमाज के दौरान शांति व्यवस्था पर पूरे प्रदेश की नजर थी. रोहतक की कलानौर तहसील में भी यही हालात दिन भर बने रहेा. यहां मस्जिद से महज सौ मीटर की दूरी पर हिन्दू संगठनों ने हनुमाल चालीसा ओर श्रीराम स्तुति की तो माहौल बिगड़ता देख इमाम मस्जिद पर ताला लगाकर अपने गांव चले गए. माहौल इतना खराब था कि जुम्मे की नमाज भी नहीं हो पाई.

दरसल नूह में हुई हिंसा के विरोध में रोहतक जिले की कलानौर तहसील में व्यापारी और हिंदू संगठनों ने मिलकर बाजार पूरी तरह से बंद रखा. यही नहीं हिंसा के विरोध में भीड़ मस्जिद के पास पहुंच गई और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मस्जिद पर पुलिस का पहरा रहा. एहतियात के तौर पर पुलिस ने रोहतक़ में भाजपा नेता को भी उनके घर में नजरबंद रखा और किसी से मिलने नहीं दिया. माहौल को देखते हुए तहसीलदार राकेश सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की. इसके बाद व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे तहसीलदार के माध्यम से सरकार को भेजी.

व्यापारियों का कहना है कि नूह में जो हिंसा हुई वह बहुत गलत है. इनके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात था लेकिन मस्जिद में कोई नहीं है.

व्यापारियों ने ज्ञापन दिया है. इस मांग को सरकार तक पहुंचा देंगे. जहां तक क्षेत्र की बात है तो यहां पर बिल्कुल शांति की स्थिति बनी हुई है.- राकेश सैनी, तहसीलदार कलानौर

जुम्मे की नमाज के वक्त मस्जिद से 100 मीटर दूर सड़क पर करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ, इमाम ने किया यह

रोहतक. मेवात में हिंसा के बाद पहले जुमे पर नमाज के दौरान वैसे तो पूरे प्रदेश में तनाव था. कई जगहों पर खुद मुस्लिम समाज ने शांति की अपील करते हुए मस्जिदों में भीड़ नहीं जुटाने की अपील की थी. खासकर नूंह और गुरुग्राम ने नमाज के दौरान शांति व्यवस्था पर पूरे प्रदेश की नजर थी. रोहतक की कलानौर तहसील में भी यही हालात दिन भर बने रहेा. यहां मस्जिद से महज सौ मीटर की दूरी पर हिन्दू संगठनों ने हनुमाल चालीसा ओर श्रीराम स्तुति की तो माहौल बिगड़ता देख इमाम मस्जिद पर ताला लगाकर अपने गांव चले गए. माहौल इतना खराब था कि जुम्मे की नमाज भी नहीं हो पाई.

दरसल नूह में हुई हिंसा के विरोध में रोहतक जिले की कलानौर तहसील में व्यापारी और हिंदू संगठनों ने मिलकर बाजार पूरी तरह से बंद रखा. यही नहीं हिंसा के विरोध में भीड़ मस्जिद के पास पहुंच गई और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मस्जिद पर पुलिस का पहरा रहा. एहतियात के तौर पर पुलिस ने रोहतक़ में भाजपा नेता को भी उनके घर में नजरबंद रखा और किसी से मिलने नहीं दिया. माहौल को देखते हुए तहसीलदार राकेश सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की. इसके बाद व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे तहसीलदार के माध्यम से सरकार को भेजी.

व्यापारियों का कहना है कि नूह में जो हिंसा हुई वह बहुत गलत है. इनके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात था लेकिन मस्जिद में कोई नहीं है.

व्यापारियों ने ज्ञापन दिया है. इस मांग को सरकार तक पहुंचा देंगे. जहां तक क्षेत्र की बात है तो यहां पर बिल्कुल शांति की स्थिति बनी हुई है.- राकेश सैनी, तहसीलदार कलानौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.