रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. शुक्रवार को नॉमिनेशन का पहला दिन था, लेकिन यह दिन अधिकारियों के लिए फीका ही साबित हुआ. रोहतक में किसी भी विधानसभा सीट से एक भी नॉमिनेशन नहीं किया गया.
21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. लेकिन रोहतक से किसी भी पार्टी के एक भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा. पूरा दिन चुनाव अधिकारी बैठे रहे.
नवरात्रों में होंगे नामांकन
पर्चा न भरे जाने के पीछे कई मान्यताएं भी बताई जा रही हैं. इस समय श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं शायद इसी कारण से कोई भी उम्मीदवार पर्चा भरने नहीं आया. सभी नवरात्रों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन चुनाव आयोग की तरह से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग मान्यताओं से परे अपनी तैयारियों में पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-टिकटों को लेकर बीजेपी में मारामारी! हरियाणा भवन पहुंचे BJP कार्यकर्ताओं को CM ने वापस भेजा
रोहतक चुनाव आयोग की तैयारी
जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि पहले दिन उन्हें कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उनकी तरफ से पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. आचार संहिता के पालन के लिए कड़ाई से निर्देश जारी किए गए हैं. जिले में फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेट्स सर्विलेंस टीम आचार संहिता के प्रति कड़ाई से निगरानी रख रही है. वहीं चारों तरफ नाकेबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. विकलांगों के लिए 204 व्हील चेयर का बूथों पर इंतजाम किया गया है.
मान्यताओं में नेताओं का विश्वास
गौरतलब है कि श्राद्ध के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एलएसपी लीडर और राजकुमार सैनी समेत लगभग सभी पार्टियों के नेता कह चुके हैं कि वह नवरात्रों में टिकटों की घोषणा करेंगे इसके पीछे मान्यता है कि नवरात्रों को शुभ कार्यों के लिए पवित्र माना गया है जबकि सरादों में कोई भी नया काम नहीं किया जाता.