रोहतक: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और उसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत दिल्ली विधानसभा में झोंक दी है. इसी को लेकर रोहतक स्थित आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली.
'दिल्ली में 70 सीटें जीतेगी आम आदमी पार्टी'
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी, क्योंकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो स्थिति ये है कि बीजेपी कांग्रेस नेताओं की पत्नियां भी आप पार्टी को ही वोट डालेंगी.
ये भी पढ़ें- अधिकारी कश्मकश में हैं, सीएम की मानें या किसी मंत्री की- अभय चौटाला
'हरियाणा के लोगों ने दिल्ली में विकास देखा है'
नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के लाखों लोग हर रोज दिल्ली में जाते हैं और उन्होंने हरियाणा में भाजपा की सरकार का काम देखा है. हरियाणा में भाजपा सरकार को बने 2 महीने हुए हैं, लेकिन कोई भी काम नहीं हुआ. इन सब बातों का प्रभाव दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
'केजरीवाल सरकार की हर कोई सरहाना कर रहा है'
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के आप पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. हरियाणा के साथ लगती हुई दिल्ली में हरियाणा के लोगों का बहुत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए बेहतरीन काम किया और हर कोई उस काम की सराहना कर रहा है.