ETV Bharat / state

'खट्टर से बेहतर था रावण का राज, नेताओं को पुतला दहन का हक नहीं'

मनोहर लाल खट्टर के रावण दहन को लेकर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि रावण का दहन वही करे जो राम के गुण रखता हो. साथ ही उन्होंने खट्टर राज को रावण राज से भी खराब बताया.

naveen jaihind
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:59 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नेताओं को बस अब मुद्दों की जरूरत है जिसे वो राजनीतिक शक्ल दे सकें. वहीं अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वो चर्चा में है.

रावण वही जलाए, जिसमें राम के गुण हों- जयहिंद
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में रावण दहन किया. इस पर नवीन जयहिंद ने आपत्ति जताई है. पहले तो नवीन जयहिंद ने कहा कि मनोहर लाल के राज से तो रावण का राज भी अच्छा था, जहां कम से कम बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित थी. इसलिए नेताओं को रावण का पुतला दहन करने का कोई अधिकार नहीं है. जयहिंद ने कहा कि अगर किसी के अंदर राम के गुण हो तो ही वह रावण का पुतला दहन करे.

'खट्टर से बेहतर था रावण का राज, नेताओं को पुतला दहन का हक नहीं'

ये भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, जानें क्या है मान्यता

अंदर राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण जलाने से कुछ नहीं होगा- जयहिंद
जयहिंद यहीं नहीं रुके उन्होंने आग कहा कि रावण के तो 10 सर थे, लेकिन आज तो लोग 20-20 मुखौटे पहने के घूम रहे हैं, जिनमें दुनियाभर की कमियां हैं. क्रोध, हिंसा ऐसी कई तरह की बीमारी लोगों को है और ऐसे लोगों को रावण का पुतला जलाने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले अंदर जो राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण को जलाने से कुछ नहीं होगा.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है, मौका कोई भी हो राजनीतिज्ञ हर जगह राजनीति के लिए जगह निकाल ले रहें हैं.

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नेताओं को बस अब मुद्दों की जरूरत है जिसे वो राजनीतिक शक्ल दे सकें. वहीं अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वो चर्चा में है.

रावण वही जलाए, जिसमें राम के गुण हों- जयहिंद
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में रावण दहन किया. इस पर नवीन जयहिंद ने आपत्ति जताई है. पहले तो नवीन जयहिंद ने कहा कि मनोहर लाल के राज से तो रावण का राज भी अच्छा था, जहां कम से कम बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित थी. इसलिए नेताओं को रावण का पुतला दहन करने का कोई अधिकार नहीं है. जयहिंद ने कहा कि अगर किसी के अंदर राम के गुण हो तो ही वह रावण का पुतला दहन करे.

'खट्टर से बेहतर था रावण का राज, नेताओं को पुतला दहन का हक नहीं'

ये भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, जानें क्या है मान्यता

अंदर राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण जलाने से कुछ नहीं होगा- जयहिंद
जयहिंद यहीं नहीं रुके उन्होंने आग कहा कि रावण के तो 10 सर थे, लेकिन आज तो लोग 20-20 मुखौटे पहने के घूम रहे हैं, जिनमें दुनियाभर की कमियां हैं. क्रोध, हिंसा ऐसी कई तरह की बीमारी लोगों को है और ऐसे लोगों को रावण का पुतला जलाने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले अंदर जो राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण को जलाने से कुछ नहीं होगा.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है, मौका कोई भी हो राजनीतिज्ञ हर जगह राजनीति के लिए जगह निकाल ले रहें हैं.

Intro:खट्टर से बेहतर था रावण का राज्य, नेताओं को पुतला दहन का हक नही

मनोहर लाल खट्टर के राज से तो रावण का राज्य भी अच्छा था, जहां कम से कम बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित थी, इसलिए नेताओं को रावण का पुतला दहन करने का कोई अधिकार नहीं है। अगर किसी के अंदर राम की गुण हो तो वहीं रावण का पुतला दहन करे।
Body:यह कहना है आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का। वे आप प्रदेश कार्यलय पहुंचे थे।Conclusion:अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने तो रावण राज को खट्टर के राज से बेहतर बता दिया। उनका मानना है कि रावण के राज्य में कम से कम बहन बेटियां तो सुरक्षित थी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को रावण दहन करने का कोई अधिकार नहीं है और रावण दहन वही नेता करें। जिसके अंदर राम के गुण रावण में तो सिर्फ एक अहंकार था जिसकी वजह से उसे मुक्ति मिली।

बाईट नवीन जयहिन्द, प्रदेश अध्यक्ष आप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.