रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नेताओं को बस अब मुद्दों की जरूरत है जिसे वो राजनीतिक शक्ल दे सकें. वहीं अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वो चर्चा में है.
रावण वही जलाए, जिसमें राम के गुण हों- जयहिंद
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में रावण दहन किया. इस पर नवीन जयहिंद ने आपत्ति जताई है. पहले तो नवीन जयहिंद ने कहा कि मनोहर लाल के राज से तो रावण का राज भी अच्छा था, जहां कम से कम बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित थी. इसलिए नेताओं को रावण का पुतला दहन करने का कोई अधिकार नहीं है. जयहिंद ने कहा कि अगर किसी के अंदर राम के गुण हो तो ही वह रावण का पुतला दहन करे.
ये भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, जानें क्या है मान्यता
अंदर राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण जलाने से कुछ नहीं होगा- जयहिंद
जयहिंद यहीं नहीं रुके उन्होंने आग कहा कि रावण के तो 10 सर थे, लेकिन आज तो लोग 20-20 मुखौटे पहने के घूम रहे हैं, जिनमें दुनियाभर की कमियां हैं. क्रोध, हिंसा ऐसी कई तरह की बीमारी लोगों को है और ऐसे लोगों को रावण का पुतला जलाने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले अंदर जो राक्षस बैठा है उसे देखो, रावण को जलाने से कुछ नहीं होगा.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है, मौका कोई भी हो राजनीतिज्ञ हर जगह राजनीति के लिए जगह निकाल ले रहें हैं.