ETV Bharat / state

रोहतक में जुटी देश भर की महिला साइकिलिस्ट, खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग इवेंट में लिया हिस्सा

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:47 PM IST

हरियाणा के जिला रोहतक में खेलो इंडिया की तर्ज पर नेशनल महिला रोड साइकिलिंग इवेंट का समापन कल होगा. इस इवेंट में देशभर की महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.

National Women Road Cycling Event in Rohtak
रोहतक में जुटी देश भर की महिला साइकिलिस्ट

रोहतक: शनिवार को रोहतक में को देश भर की महिला साइकिलिस्ट जुटी. मौका था खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला रोड साइकिलिंग इवेंट का आयोजन का. हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ की ओर से आयोजित इस आयोजन में देश भर की महिला साइकिलिस्ट ने भाग लिया. इस आयोजन में भारतीय खेल प्राधिकरण और भारत सरकार के युवा मामलों व खेल मंत्रालय का सहयोग रहा. दो दिवसीय इस आयोजन का समापन रविवार को होगा.

दरअसल खेलो इंडिया, खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस साइकिलिंग आयोजन में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं हुई. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संयोजक जगदीप सिंह काहलो ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत प्रतिभा खोज अभियान के तहत साइकिलिंग का यह आयोजन किया गया. इस आयोजन में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महिला साइकिलिस्ट ने भी भाग लिया.

इस आयोजन में भाग ले रही महिला साइकिलिस्ट आने वाले दिनों में एशियन गेम्स व राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लेंगी. संयोजक काहलो ने खेल के क्षेत्र में हरियाणा की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा हमेशा ही अग्रणी रहा है और इस प्रदेश ने देश को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं. हरियाणा राज्य साइकिलंग संघ के महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि पहले चार जोन उत्तर, पूर्व, पश्चिम व दक्षिण क्षेत्र में साइकिलिंग के आयोजन हुए थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

इन आयोजनों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता महिला साइकिलिस्ट ने अब रोहतक में हुए आयोजन में हिस्सा लिया. वहीं, इस आयोजन में भाग लेने पहुंची बिहार की गुड़िया कुमार ने इस प्रकार के आयोजन हर राज्य में कराए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह पिछले 4 साल से साइकिलिंग कर रही है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करना ही लक्ष्य है. गुजरात की साइकिलिस्ट नीता पंचकोटी ने कहा कि इस आयोजन में भाग लेकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है.

रोहतक: शनिवार को रोहतक में को देश भर की महिला साइकिलिस्ट जुटी. मौका था खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला रोड साइकिलिंग इवेंट का आयोजन का. हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ की ओर से आयोजित इस आयोजन में देश भर की महिला साइकिलिस्ट ने भाग लिया. इस आयोजन में भारतीय खेल प्राधिकरण और भारत सरकार के युवा मामलों व खेल मंत्रालय का सहयोग रहा. दो दिवसीय इस आयोजन का समापन रविवार को होगा.

दरअसल खेलो इंडिया, खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस साइकिलिंग आयोजन में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं हुई. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संयोजक जगदीप सिंह काहलो ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत प्रतिभा खोज अभियान के तहत साइकिलिंग का यह आयोजन किया गया. इस आयोजन में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महिला साइकिलिस्ट ने भी भाग लिया.

इस आयोजन में भाग ले रही महिला साइकिलिस्ट आने वाले दिनों में एशियन गेम्स व राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लेंगी. संयोजक काहलो ने खेल के क्षेत्र में हरियाणा की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा हमेशा ही अग्रणी रहा है और इस प्रदेश ने देश को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं. हरियाणा राज्य साइकिलंग संघ के महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि पहले चार जोन उत्तर, पूर्व, पश्चिम व दक्षिण क्षेत्र में साइकिलिंग के आयोजन हुए थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

इन आयोजनों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता महिला साइकिलिस्ट ने अब रोहतक में हुए आयोजन में हिस्सा लिया. वहीं, इस आयोजन में भाग लेने पहुंची बिहार की गुड़िया कुमार ने इस प्रकार के आयोजन हर राज्य में कराए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह पिछले 4 साल से साइकिलिंग कर रही है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करना ही लक्ष्य है. गुजरात की साइकिलिस्ट नीता पंचकोटी ने कहा कि इस आयोजन में भाग लेकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.