रोहतक: प्रदेश में सफेद मक्खी का खतरा अभी बना हुआ है. रोहतक के महम भैणी चंद्रपाल गांव में कपास की फसल में सफेद मक्खी के प्रकोप से किसान परेशान हैं. उन किसानों का कहना है कि सफेद मक्खी के चलते उनकी 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है.
नायब तहसीलदार ने किया दौरा
किसानों की मांग को देखते हुए महम से नायब तहसीलदार रासवेंद्र पूरी कृषि विभाग की टीम के साथ भैणी चंद्रपाल गांव के किसानों से मिले और कपास की फसल का मुआयना किया और सैम्पल लिए. नायब तहसीलदार ने बताया कि किसानों की मांग पर पूरी टीम के साथ पहुंचे हैं और कपास की फसल का मुआयना किया जिसमें सामने आया की सफेद मक्खी का प्रकोप है.
उन्होंने बताया कि किसानों की एक-एक एकड़ में जाकर मुआयना किया जा रहा है उसके आधार पर किसानों की सारी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और किसानों के साथ न्याय होगा. वहीं इस किसानों ने बताया कि करीब 15 हजार रुपये तक के स्प्रे वे फसल में खर्च कर चुके हैं.
गांवों के अधिकतर किसानों ने कहा कि बार-बार प्रशासन से गुहार लगाई की कपास की फसल का मुआवना करे, लेकिन प्रशासन की देरी की वजह से फसल ज्यादा खराब होने लगी है. किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द मुआवजा दे ताकि किसान का घर खर्च चल सके.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, कृषि बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन