रोहतक: जिले के सांपला खरखौदा रोड पर स्थित ढाबे के एक कारीगर की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ढाबे के ही एक कारीगर ने दूसरे कारीगर के सिर में चोट मारकर हत्या की है, पुलिस के मुताबिक दोनों का मंगलवार को झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने हत्या की है.
आरोपी ने खुद हत्या की सूचना दी- ढाबा मालिक
इस मामले में ढाबा संचालक का कहना है कि हत्या करने के बाद आरोपी कारीगर ने खुद उन्हें घर जाकर सूचना दी. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की सूचना पर सांपला थाना पुलिस वह एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है.
हत्यारे ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
सांपला खरखोदा रोड स्थित चौधरी ग्रीन ढाबे पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले उदय भान व आसाम के रहने वाले जहीर खान पिछले 3 महीने से कारीगर के तौर पर काम कर रहे थे. कल दिन में दोनों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि रात लगभग 2:00 बजे जहीर खान ने सोते हुए उदय भान पर (स्लाईगर) एक भारी औजार से सिर पर हमला कर दिया. जिसके चलते उदय भान की मौके पर ही मौत हो गई.
जल्द होगी गिरफ्तारी-डीएसपी
सूचना के बाद सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. उनका दावा है कि जल्द ही आरोपी जाहिर खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कितनी कारगर सरकार की 'आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश' योजना, देखें रिपोर्ट