रोहतकः अपनी मांगों को लेकर नाराज चल रहे हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों द्वारा लगातार सरकार को हड़ताल और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है. रोडवेज कर्मचारी यूनियन की इस चेतावनी पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की वो लगभग सभी मांगें जो जनता के हित में है मान ली गई है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज रोहतक में बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक में शामिल हुए थे.
कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया है- मूलचंद शर्मा
हरियाणा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों की आए दिन होने वाली हड़ताल से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की लगभग सभी मांगें मान ली गई है, इसलिए उन्हें हड़ताल नहीं करनी चाहिए. मूलचंद शर्मा ने कड़े लहजे में कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल की बात कहने से काम नहीं चलेगा जो उनकी जायज मांगे थी और जो जनता के हित में थी वो सभी मान ली गई है. ऐसे में अब उनका फर्ज बनता है कि वो भी अपने काम में जुटे रहें.
अभय चौटाला पर मूलचंद शर्मा का तंज
अभय सिंह चौटाला के फोन टैपिंग वाले बयान पर परिवहन मंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अब अभय सिंह चौटाला के पास कोई काम नहीं तो सरकार क्यों करवाएगी फोन टैप. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला और हुड्डा के पास कहां समय है जो उनके फोन टैप करवाए जाएं. अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी उनके फोन टैप करवा रही है.
ये भी पढ़ेंः 4 साल पहले 17 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था रेवाड़ी का ये कॉलेज, आज है जर्जर हालत में