ETV Bharat / state

सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रंग में भंग डाला- सांसद दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने (Dipendra hooda statement on gas cylinder price) केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध किया है. उन्होंने इसको लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए बयान जारी किया है.

MP Dipendra hooda statement on gas cylinder price Rohtak latest news
सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रंग में भंग डाला- सांसद दीपेंद्र हुड्डा
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:28 PM IST

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढोतरी किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के प्रमुख त्योहारों में से एक, होली के ठीक पहले रसोई गैस महंगा कर सरकार ने रंग में भंग डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने की जगह सरकार अपने अहंकार में मस्त है. वो कदम कदम पर आम, गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक प्रहार कर रही है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपए हुआ, तो भाजपा नेता अपने सिर पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर आ गए थे, सोशल मीडिया पर उनके फोटो आज भी देखे जा सकते हैं. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब गैस सिलेंडर के दाम 11 सौ रुपए के पार होने के बावजूद भाजपा नेताओं के मुंह से चूं तक नहीं निकल रही है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे सभी कहां छुप गए हैं.

पढ़ें: हरियाणा में ई टेंडरिंग पर बवाल: पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भाजपा वालों को तो अब गैस टैंकर सिर पर रखकर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए 500 रुपए से ज्यादा नहीं देना पड़े. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ने से गृहणियों में निराशा है. गैस सिलेंडर महंगा करके सरकार ने उनकी रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है. महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. अगर आम लोग इतना महंगा गैस सिलेंडर खरीदेंगे, तो उनके लिए सब्जी और दाल खरीदना भी दूभर हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की ऐसी ही गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं.

पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे ने पंजाबी लड़की से की सगाई, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढोतरी किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के प्रमुख त्योहारों में से एक, होली के ठीक पहले रसोई गैस महंगा कर सरकार ने रंग में भंग डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने की जगह सरकार अपने अहंकार में मस्त है. वो कदम कदम पर आम, गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक प्रहार कर रही है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपए हुआ, तो भाजपा नेता अपने सिर पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर आ गए थे, सोशल मीडिया पर उनके फोटो आज भी देखे जा सकते हैं. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब गैस सिलेंडर के दाम 11 सौ रुपए के पार होने के बावजूद भाजपा नेताओं के मुंह से चूं तक नहीं निकल रही है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे सभी कहां छुप गए हैं.

पढ़ें: हरियाणा में ई टेंडरिंग पर बवाल: पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भाजपा वालों को तो अब गैस टैंकर सिर पर रखकर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए 500 रुपए से ज्यादा नहीं देना पड़े. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ने से गृहणियों में निराशा है. गैस सिलेंडर महंगा करके सरकार ने उनकी रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है. महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. अगर आम लोग इतना महंगा गैस सिलेंडर खरीदेंगे, तो उनके लिए सब्जी और दाल खरीदना भी दूभर हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की ऐसी ही गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं.

पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे ने पंजाबी लड़की से की सगाई, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.