ETV Bharat / state

मोस्टवांटेड तोतला को पुलिस ने रिमांड पर लिया, हरियाणा सहित 4 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द - पवन तोतला को पुलिस ने पकड़ा

पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार वह फरार होने में कामयाब रहा.

most wanted pawan total taken in remand by stf
मोस्टवांटेड तोतला
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:47 AM IST

रोहतक: स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प-शूटर और कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला को रोहतक के बोहर गांव से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने तोतला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब केस की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की गई है.

पवन उर्फ तोतला कोर्ट में पेश
बता दें कि पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार तोतला फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि तोतला ने साल 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर की हत्या की थी. इस मामले में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तोतला पर 25 नवंबर 2019 को जगबीर के बेटे और मामले के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है.

पवन उर्फ तोतला को एसटीएफ ने रिमांड पर लिया

ये भी पढ़िए: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे चारों

2 साल में की 11 हत्याएं

पुलिस ने बताया कि पवन उर्फ तोतला लॉरेंस बिश्नोई गैंग और राजू बसोदी गैंग से संबंध रखता है और उस पर 2 साल में 11 हत्या के मामले दर्ज हैं. हरियाणा एसटीएफ की ओर से की गई पूछताछ में पवन उर्फ तोतला ने 11 हत्याओं को कबूला है. एसटीएफ ने बदमाश से पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक 11 हत्या, दो हत्या के प्रयास और लूट की 20 वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बदमाश सिर्फ दो साल के अंदर 11 लोगों की हत्या कर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

रोहतक: स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प-शूटर और कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला को रोहतक के बोहर गांव से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने तोतला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब केस की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की गई है.

पवन उर्फ तोतला कोर्ट में पेश
बता दें कि पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार तोतला फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि तोतला ने साल 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर की हत्या की थी. इस मामले में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तोतला पर 25 नवंबर 2019 को जगबीर के बेटे और मामले के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है.

पवन उर्फ तोतला को एसटीएफ ने रिमांड पर लिया

ये भी पढ़िए: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे चारों

2 साल में की 11 हत्याएं

पुलिस ने बताया कि पवन उर्फ तोतला लॉरेंस बिश्नोई गैंग और राजू बसोदी गैंग से संबंध रखता है और उस पर 2 साल में 11 हत्या के मामले दर्ज हैं. हरियाणा एसटीएफ की ओर से की गई पूछताछ में पवन उर्फ तोतला ने 11 हत्याओं को कबूला है. एसटीएफ ने बदमाश से पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक 11 हत्या, दो हत्या के प्रयास और लूट की 20 वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बदमाश सिर्फ दो साल के अंदर 11 लोगों की हत्या कर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

Intro:चार राज्यों का सिरदर्द बने मोस्ट वांटेड तोतला को किया जिला कोर्ट में पेश

2 लाख का इनामी बदमाश पवन उर्फ तोतला को सदर थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया।
मोस्ट वांटेड राजू बसोद्दी गैंग का है शार्प शूटर पवन।
4 राज्यो में दे चुका है घटना को अंजाम । आरोपी पर 11कत्ल लूटपाट ,डकैती जैसे संघीन मामले है दर्ज।

Body:चार राज्यों का सिरदर्द बने मोस्ट वांटेड पवन उर्फ तोतला को एसआईटी की टीम ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था । आरोपी को जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । आरोपी की अगली तारीख 14 दिसंबर है । Conclusion:बदमाश पवन उर्फ तोतला पर 11 हत्या लूटपाट व डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज है।

बाइट -एस आई जयनारायण सदर थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.