रोहतक: शहर के डेयरी मोहल्ला के एक युवक ने उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की से शादी कर ली. यह खुलासा उस समय हुआ जब शादी के अलगे दिन घर में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी, महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई. कागजात की जांच करने पर लड़की की उम्र 16 साल 4 माह निकली. नाबालिग और युवक इंस्टाग्राम से मिले और दोनों में जान-पहचान हो गई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी की शिकायत पर धारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9,10,11 के तहत ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात को केस दर्ज कर लिया गया.
महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पौने 6 बजे डायल 112 पर एक कॉल आई। जिसमें बताया कि डेयरी मोहल्ला में नाबालिग की शादी करवाई जा रही है. जानकारी मिलते ही पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस और महिला संरक्षण, बाल विवाह निषेध अधिकारी भी पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि दोनों की शादी एक दिन पहले ही 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दाबकी जून्नारदार बाजोरिया रोड पर हुई थी.
यह भी पढ़ें-सीबीआई ने छापेमारी की तो बिल्डर दूसरी मंजिल से कूदा, बैंक में 109 करोड़ के घोटाले का आरोप
शादी के बाद शुक्रवार शाम को डेयरी मोहल्ला में शादी के बाद का कार्यक्रम चल रहा था. जांच करने पर लड़की जन्मतिथि 9 अक्टूबर 2006 पाई गई. शादी के समय लड़की की उम्र सिर्फ 16 साल 4 माह है. महिला संरक्षण एवं बाल निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर ने लड़की और उसके पति के बयान दर्ज किए. जिसमें दोनों ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. दोनों के दबाव के चलते युवक के पिता ने उनकी शादी करा दी. शिकायत पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में जीरा एफआईआर दर्ज कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला पुलिस को भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी. पुलिस को दी शिकायत में शादी की असल लग्न पत्रिका, शादी के कार्ड की छाया प्रति, लड़की के आधार कार्ड की कॉपी, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज उत्तर प्रदेश की कॉपी भी दी गई है.