ETV Bharat / state

बनवारीलाल की किसानों को दो टूक, नहीं खरीद सकते नमी युक्त गेहूं, अनाज सूखाकर मंडी लाएं किसान - बीजेपी स्थापना दिवस

हरियाणा में बारिश से भीग किसानों की गेहूं की फसल में नमी बरकरार है. ऐसे में किसानों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. गेहूं में सरकारी खरीद कि जा रही है. लेकिन, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल ने किसानों को एक और झटका दे दिया है. खबर में जानिए बनवारीलाल ने किसानों को क्या कहा है.

Minister of State for Cooperation Banwari Lal
सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:33 PM IST

रोहतक: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के 3 घंटे बाद ही सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की जायज मांगों पर सरकार जल्द विचार करेगी. साथ ही बनवारीलाल ने किसानों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नमी वाली गेहूं की खरीद नहीं हो सकती. किसान अपनी फसलों को सुखा कर ही मंडी में लेकर आए. साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा देने की भी बात कही है.

बेमौसम बारिश की मार झेल रहे प्रदेश के किसानों के लिए सहकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल का निराश करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने किसान को साफ तौर पर कह दिया है कि किसान मंडी में नमी वाला गेहूं लेकर ना आए. सरकार नमी वाला गेहूं नहीं खरीद सकती है. इसलिए किसान सुखाकर ही अनाज मंडी में लाएं.

बता दें कि बनवारीलाल वीरवार को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमी वाला गेहूं खरीदने से अनाज खराब हो जाता है. इसलिए वह किसानों से बार-बार कह रहे हैं कि वह अपने अनाज को पहले सुखाएं और फिर मंडियों में लेकर आएं ताकि गेहूं की आसानी से खरीद की जा सके और वो खराब भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील

सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने वीरवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि कर्मचारियों की जो भी कर्मचारियों की जायज मांगें होगी उन पर सरकार जल्दी से विचार करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसलिए कर्मचारियों की जायज मांगों पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों के घर-घर तक पहुंच रही है.

रोहतक: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के 3 घंटे बाद ही सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की जायज मांगों पर सरकार जल्द विचार करेगी. साथ ही बनवारीलाल ने किसानों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नमी वाली गेहूं की खरीद नहीं हो सकती. किसान अपनी फसलों को सुखा कर ही मंडी में लेकर आए. साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा देने की भी बात कही है.

बेमौसम बारिश की मार झेल रहे प्रदेश के किसानों के लिए सहकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल का निराश करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने किसान को साफ तौर पर कह दिया है कि किसान मंडी में नमी वाला गेहूं लेकर ना आए. सरकार नमी वाला गेहूं नहीं खरीद सकती है. इसलिए किसान सुखाकर ही अनाज मंडी में लाएं.

बता दें कि बनवारीलाल वीरवार को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमी वाला गेहूं खरीदने से अनाज खराब हो जाता है. इसलिए वह किसानों से बार-बार कह रहे हैं कि वह अपने अनाज को पहले सुखाएं और फिर मंडियों में लेकर आएं ताकि गेहूं की आसानी से खरीद की जा सके और वो खराब भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील

सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने वीरवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि कर्मचारियों की जो भी कर्मचारियों की जायज मांगें होगी उन पर सरकार जल्दी से विचार करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसलिए कर्मचारियों की जायज मांगों पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों के घर-घर तक पहुंच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.