ETV Bharat / state

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का रोहतक दौरा, प्रशासन ने किए भारी पुलिसबलों के साथ कई ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

5 फरवरी यानी बसंत पंचमी के दिन मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रोहतक दौरे (Governor Satya Pal Malik visit in Rohtak) पर हैं. इस दौरान राज्यपाल एक समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल के इस दौरे को लेकर रोहतक प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है.

meghalaya-governor-satya-pal-malik
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का रोहतक दौरा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:29 AM IST

रोहतक: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 5 फरवरी को रोहतक दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे को लेकर रोहतक प्रशासन अलर्ट हो गया है. रोहतक प्रशासन ने इस दौरे के लिए खास तैयारियां भी की है. जिला मजिस्ट्रेट और डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सुरक्षा के लिहाज से व्यापक प्रबंध (Governor Satya Pal Malik Security Arrangement in Rohtak) किए हैं. रोहतक डीसी ने इस दौरे के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. आदेशों के तहतएसडीएम रोहतक राकेश कुमार के साथ एडिशनल एसपी कृष्ण कुमार लोहचब, रोडवेज के जीएम दलबीर सिंह के साथ डीएसपी सिटी डॉ. रविंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह के साथ डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब के साथ डीएसपी रोहतक सज्जन कुमार तथा नायब तहसीलदार रोहतक जगदीश के साथ एसएचओ आर्य नगर पुलिस स्टेशन की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस को भी उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए और पुलिस बल के प्रभारी लगातार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहें.

बसंत पचंमी समारोह में शामिल होंगे मलिक: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 5 फरवरी को सर छोटूराम जयंती समारोह और बसंत पंचमी समारोह में शिरकत करने के लिए आएंगे. यह समारोह रोहतक के छोटूराम पार्क में होगा. इस समारोह में सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह करेंगे. यह समारोह सर छोटूराम मैमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस सोसाइटी की अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह की पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता हैं. सोसाइटी के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अमित काजल ने बताया कि इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल दीनबंधु सदन का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह के दौरान सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ये पढ़ें- जीरो बजट खेती के 'राजकुमार' हैं हरियाणा का ये किसान, कमा रहा अच्छा मुनाफा

पीएम मोदी पर दिए बयान के बाद चर्चा में आए: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले दिनों पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर दिए बयान के बाद चर्चा में आए थे. इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान आंदोलन पर अपनी नाराजगी का जिक्र किया था. साथ ही अमित शाह के प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए बयान का भी हवाला दिया था. उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ा था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 5 फरवरी को रोहतक दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे को लेकर रोहतक प्रशासन अलर्ट हो गया है. रोहतक प्रशासन ने इस दौरे के लिए खास तैयारियां भी की है. जिला मजिस्ट्रेट और डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सुरक्षा के लिहाज से व्यापक प्रबंध (Governor Satya Pal Malik Security Arrangement in Rohtak) किए हैं. रोहतक डीसी ने इस दौरे के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. आदेशों के तहतएसडीएम रोहतक राकेश कुमार के साथ एडिशनल एसपी कृष्ण कुमार लोहचब, रोडवेज के जीएम दलबीर सिंह के साथ डीएसपी सिटी डॉ. रविंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह के साथ डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब के साथ डीएसपी रोहतक सज्जन कुमार तथा नायब तहसीलदार रोहतक जगदीश के साथ एसएचओ आर्य नगर पुलिस स्टेशन की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस को भी उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए और पुलिस बल के प्रभारी लगातार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहें.

बसंत पचंमी समारोह में शामिल होंगे मलिक: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 5 फरवरी को सर छोटूराम जयंती समारोह और बसंत पंचमी समारोह में शिरकत करने के लिए आएंगे. यह समारोह रोहतक के छोटूराम पार्क में होगा. इस समारोह में सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह करेंगे. यह समारोह सर छोटूराम मैमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस सोसाइटी की अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह की पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता हैं. सोसाइटी के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अमित काजल ने बताया कि इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल दीनबंधु सदन का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह के दौरान सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ये पढ़ें- जीरो बजट खेती के 'राजकुमार' हैं हरियाणा का ये किसान, कमा रहा अच्छा मुनाफा

पीएम मोदी पर दिए बयान के बाद चर्चा में आए: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले दिनों पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर दिए बयान के बाद चर्चा में आए थे. इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान आंदोलन पर अपनी नाराजगी का जिक्र किया था. साथ ही अमित शाह के प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए बयान का भी हवाला दिया था. उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ा था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.