ETV Bharat / state

Road Accident In Haryana: सड़क हादसों पर एक्शन मोड में रोहतक प्रशासन, सुरक्षा के किये जाएंगे कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:57 PM IST

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के मामलों को देखते हुए रोहतक जिला प्रशासन ने सख्त कदम (Meeting on Road Safety) उठाए हैं. मंगलवार को एडीसी महेंद्रपाल ने लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं.

Safe School Vehicle Policy in rohtak haryana
सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी

रोहतक: हरियाणा में इन दिनों तेज रफ्तार कहर से जान गवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन हरियाणा की अलग अलग जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आती है. इन्हीं सड़क हादसों को कम करन के लिये जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. रोहतक में नेशनल हाइवे पर बने सभी अवैध कट खत्म कर दिये जाएंगे. जबकि दुर्घटना होने की आशंका वाले सभी क्षेत्रों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

दुर्घटनाओं पर रोक के लिये निर्देश: ये सभी निर्देश रोहतक एडीसी महेंद्रपाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में दिये हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आशंका के जितने भी प्वाइंट्स चिन्हित किये गये हैं, उन पर कार्य करके सभी को दुर्घटना रहित चित्र बनाया जाए. उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 के दौरान 45 स्कूल बसों की चेकिंग की गई थी. जांच के दौरान 8 बस ऐसी पाई गई जो नॉर्म पूरा नहीं कर रही थी. इन सभी 8 स्कूलों की बसों के चालान काटे गए हैं.

बैठक में तमाम अधिकारी रहे मौजूद: बैठक में महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, सचिव आरटीए डा. संदीप गोयत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, भरत नागपाल, सुभाष गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता रामनिवास व पुलिस विभाग के अमर कटारिया प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

Road Accident In Haryana
जागरूकता के लिये सराहनीय कदम

जागरूकता के लिये सराहनीय कदम: बैठक के उपरांत लघु सचिवालय के समीप सचिव आरटीओ कार्यालय द्वारा उन सभी दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट भी उपलब्ध करवाए गए, जो किसी कारणवश आज बिना हेलमेट के अपने दुपहिया वाहन चला रहे थे. सचिव आरटीए डॉ. संदीप गोयत ने बताया कि उनके विभाग द्वारा अभियान चलाकर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौके पर मौत

मुम्बई की तर्ज पर ट्रैफिक लाइट: फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से स्थानीय सोनीपत स्टैंड के चौराहे व आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. चौराहे के सौन्दर्यीकरण के तहत मुंबई की तर्ज पर ट्रैफिक लाइटों को नया रूप प्रदान किया जाएगा तथा स्ट्रीट लाइट के खंबों पर भी सजावटी तिरंगी लाइट लगाई जाएगी. चौराहे पर सोलर ब्लिंकिंग व कैट आई भी लगाई जाएगी. दोनों साइड की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग करवाई जाएगी. इसके अलावा ग्रिल व डिवाइडर फुटपाथ पर भी पेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक MDU में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे सीएम मनोहर लाल

रोहतक: हरियाणा में इन दिनों तेज रफ्तार कहर से जान गवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन हरियाणा की अलग अलग जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आती है. इन्हीं सड़क हादसों को कम करन के लिये जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. रोहतक में नेशनल हाइवे पर बने सभी अवैध कट खत्म कर दिये जाएंगे. जबकि दुर्घटना होने की आशंका वाले सभी क्षेत्रों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

दुर्घटनाओं पर रोक के लिये निर्देश: ये सभी निर्देश रोहतक एडीसी महेंद्रपाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में दिये हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आशंका के जितने भी प्वाइंट्स चिन्हित किये गये हैं, उन पर कार्य करके सभी को दुर्घटना रहित चित्र बनाया जाए. उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 के दौरान 45 स्कूल बसों की चेकिंग की गई थी. जांच के दौरान 8 बस ऐसी पाई गई जो नॉर्म पूरा नहीं कर रही थी. इन सभी 8 स्कूलों की बसों के चालान काटे गए हैं.

बैठक में तमाम अधिकारी रहे मौजूद: बैठक में महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, सचिव आरटीए डा. संदीप गोयत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, भरत नागपाल, सुभाष गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता रामनिवास व पुलिस विभाग के अमर कटारिया प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

Road Accident In Haryana
जागरूकता के लिये सराहनीय कदम

जागरूकता के लिये सराहनीय कदम: बैठक के उपरांत लघु सचिवालय के समीप सचिव आरटीओ कार्यालय द्वारा उन सभी दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट भी उपलब्ध करवाए गए, जो किसी कारणवश आज बिना हेलमेट के अपने दुपहिया वाहन चला रहे थे. सचिव आरटीए डॉ. संदीप गोयत ने बताया कि उनके विभाग द्वारा अभियान चलाकर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौके पर मौत

मुम्बई की तर्ज पर ट्रैफिक लाइट: फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से स्थानीय सोनीपत स्टैंड के चौराहे व आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. चौराहे के सौन्दर्यीकरण के तहत मुंबई की तर्ज पर ट्रैफिक लाइटों को नया रूप प्रदान किया जाएगा तथा स्ट्रीट लाइट के खंबों पर भी सजावटी तिरंगी लाइट लगाई जाएगी. चौराहे पर सोलर ब्लिंकिंग व कैट आई भी लगाई जाएगी. दोनों साइड की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग करवाई जाएगी. इसके अलावा ग्रिल व डिवाइडर फुटपाथ पर भी पेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक MDU में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे सीएम मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.