ETV Bharat / state

रोहतक MDU वीसी के खिलाफ इनसो ने मुख्यमंत्री को सौंपी फाइल और पेन ड्राइव, जांच की मांग - वीसी पर गड़बड़ी समेत कई आरोप

रोहतक MDU वीसी पर इनसो ने कई आरोप लगाये (Many allegations on Rohtak MDU VC) हैं. इस मामले में इनसो ने सीएम मनोहर लाल को शिकायत सौंपी है. मामले में जल्द जांच की मांग भी इनसो की तरफ से की गई है.

Many allegations on Rohtak MDU VC
रोहतक MDU वीसी पर गड़बड़ी समेत कई आरोप
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:03 PM IST

रोहतक: बुधवार को रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. इस दौरान इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने MDU के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के खिलाफ फाइल और पेन ड्राइव सौंपी. इनसो ने वीसी पर गड़बड़ी समेत कई आरोप लगाये हैं. प्रदीप देशवाल ने इस पूरे मामले की जांच की मांग सीएम से की है.

वहीं, इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इनसो अध्यक्ष ने कहा, कि जब तक विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर शिक्षित और योग्य व्यक्तियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता वाली बातें करना सिर्फ जुमला बनकर रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन द्वारा शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत प्रभाव से जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती तो इनसो सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएगी और इसके लिए प्रदेश के छात्रों के सहयोग से आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: TGT Exam 2023: ऑनलाइन TGT परीक्षा को होटल से किया जा रहा था सॉल्व, 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रदीप देशवाल ने आरोप लगाया कि विवि के संसाधनों और छात्रों की फीस से एकत्रित पैसे को अपने निजी स्वार्थ के लिये दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है. देशवाल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का वीसी पद बने रहना संस्थान और स्टूडेंट्स सबके लिये घातक होगा. इसलिए सरकार तुरंत सख्त कदम उठाए और इन सभी मामलों की जांच करवाते हुए कार्रवाई करे. उन्होंने ये भी कहा कि वीसी के खिलाफ छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों में भी काफी रोष है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का घेराव करने काले झंडे लेकर पहुंचे सरपंच, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक: बुधवार को रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. इस दौरान इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने MDU के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के खिलाफ फाइल और पेन ड्राइव सौंपी. इनसो ने वीसी पर गड़बड़ी समेत कई आरोप लगाये हैं. प्रदीप देशवाल ने इस पूरे मामले की जांच की मांग सीएम से की है.

वहीं, इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इनसो अध्यक्ष ने कहा, कि जब तक विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर शिक्षित और योग्य व्यक्तियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता वाली बातें करना सिर्फ जुमला बनकर रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन द्वारा शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत प्रभाव से जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती तो इनसो सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएगी और इसके लिए प्रदेश के छात्रों के सहयोग से आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: TGT Exam 2023: ऑनलाइन TGT परीक्षा को होटल से किया जा रहा था सॉल्व, 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रदीप देशवाल ने आरोप लगाया कि विवि के संसाधनों और छात्रों की फीस से एकत्रित पैसे को अपने निजी स्वार्थ के लिये दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है. देशवाल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का वीसी पद बने रहना संस्थान और स्टूडेंट्स सबके लिये घातक होगा. इसलिए सरकार तुरंत सख्त कदम उठाए और इन सभी मामलों की जांच करवाते हुए कार्रवाई करे. उन्होंने ये भी कहा कि वीसी के खिलाफ छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों में भी काफी रोष है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का घेराव करने काले झंडे लेकर पहुंचे सरपंच, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.