रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव किए गए हैं. कुमारी सैलजा और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसी को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
हुड्डा को केवल पोस्टर का हिसाब रखना है- मनीष ग्रोवर
मनीष ग्रोवर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल चुनाव में पोस्टर बैनर का हिसाब किताब रखने और टैंट लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी का हरियाणा के चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.
'रोहतक में चारों सीट बीजेपी जीतेगी'
ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों पिता-पुत्र की हार हुई थी और अब विधानसभा चुनाव में भी रोहतक जिले की चारों विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएंगी. वहीं ग्रोवर ने कहा कि व्यक्ति को मैं छोड़कर हम की पद्धति पर काम करना चाहिए, ताकि आगे बढ़ा जा सके.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मैं की प्रवृत्ति पर काम किया है. जिसकी वजह से आज उनका ये हश्र है. कांग्रेस पार्टी केवल एक परिवार तक सिमट कर रह गई और किसी दूसरे को आगे नहीं बढ़ने दिया.