रोहतक: पूर्व राज्य मंत्री मनीष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर मनीष ग्रोवर खुलकर सामने आए है. पूर्व मंत्री का कहना है कि वो लोगो के बीच जाकर हर जांच के लिए तैयार है. उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल समेत तमाम विपक्षी दल देश को ध्रुवीकरण की ओर ले जा रहे है. पूर्व सहकारी राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे.
कांग्रेस विधायक बीबी बतरा आजकल मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर इन आरोपों का जवाब देने के लिए आज मीडिया के सामने आए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस विधायक बीबी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए वह हरदम तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक बीबी बतरा रोहतक में भिवानी स्टैंड पर आएं और मैं भी लोगों के बीच में आकर उनके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक बीबी बतरा और भाजपा समर्थित महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं जिनका जवाब देने के लिए मनीष ग्रोवर मीडिया के सामने आए हैं.
एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने दिल्ली चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि दिल्ली में भाजपा ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, ममता बनर्जी व कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल देश को ध्रुवीकरण की राजनीति की ओर धकेल रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए प्रतिक्रिया दी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में इतने काम नहीं करवाएं होंगे जितने भाजपा ने करवाए हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार