रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जनता ने किसे चुना है, ये 24 अक्टूबर को ईवीएम खुलने के बाद साफ हो पाएगा. हरियाणा में इस बार कुल 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
'26 अक्टूबर को मनोहर लाल लेंगे शपथ'
ईटीवी भारत की टीम ने रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से बात की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को रिजल्ट आ चुका है. 26 अक्टूबर को मनोहर लाल चंडीगढ़ में शपथ लेंगे. उनकी पार्टी ने जो 75 पार का लक्ष्य रखा था, उसे लेकर उनको पूरा भरोसा है जनता को उनकी पार्टी और सरकार की नीतियों पर पूरा भरोसा है.
'भूपेंद्र हुड्डा खाली करेंगे फ्लैट'
इसके साथ ही हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार तय है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चंडीगढ़ वाला फ्लैट खाली हो रहा है. वो अपनी गढ़ी सांपला किलोई की सीट भी हार रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 68.30 फीसदी हुई वोटिंग
काफी रिलैक्स दिखे मनीष ग्रोवर
आम दिनों की तरह ही आज का दिन भी उनके लिए सामान्य है. वे सुबह उसी वक्त उठे जो हर रोज उठते हैं. सुबह उठकर योगा किया और उसके बाद में आने-जाने वाले लोगों के साथ मुलाकात की. चुनाव के चलते पिछले कुछ दिनों से उम्मीदवारों को नींद नहीं आ रही थी. सभी दिन रात प्रचार में लगे थे. मतदान होने के बाद सभी उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता काफी रिलैक्स दिखाई दे रहे हैं.
2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
बता दें कि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. उस वक्त बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.