रोहतक: शुक्रवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि प्लाट के विवाद में ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में उसने सुसाइड करने की कोशिश की है. पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने साफ कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. उधर, ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
बताया जा रहा है कि डेयरी मोहल्ला के रहने वाले 57 वर्षीय सुरेंद्र का 147 गज प्लॉट को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है. पीड़ित के मुताबिक पड़ोसी इस प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की जा चुकी है. साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों को भी सुरेंद्र मिल चुका है. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित सुरेंद्र और उसके परिजनों को ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. पुलिस स्टेशन में ही सुरेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में उसे तुरंत पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया. परिजनों का कहना है कि उस पर पड़ोसियों की ओर से नाजायज दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-पलवल: मामूली कहासुनी में 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
पीड़ित ने बताया कि झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है. पड़ोसी के परिवार से एक व्यक्ति हरियाणा पुलिस में है. इस वजह से वे डरे हुए हैं. पीजीआईएमएस रोहतक से पीड़ित सुरेंद्र ने बेड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें उसने पुलिस पर इस मामले में उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही कह रहा है कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा था. पुलिस उन्हें आधा प्लॉट देने की बात कह रहे हैं, जिसे वह कैसे सहन कर सकता है.