ETV Bharat / state

एमडीयू ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई - एमडीयू प्रवेश परीक्षा

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट पांच अगस्त तक बढ़ा दी (MDU Entrence Exam) है.

Etv Bharat
Etv Bharatएमडीयू ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:29 PM IST

रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) (Maharishi Dayanand University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए एलएलएम, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी है. इससे पहले भी 2 बार यह तिथि बढाई जा चुकी है.


एमडीयू के डीन प्रो. नवरतन शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अब तक बारहवीं कक्षा उपरांत समेकित पाठ्यक्रमों में 6284 आवेदन आए हैं. इनमें एलएलबी आनर्स में 2118, बीसीए में 1205, एमबीए में 610, एमएससी आनर्स गणित में 575, एमए आनर्स अंग्रेजी में 445, एम.कॉम आनर्स में 407, एमए आनर्स लोक प्रशासन में 243, एमए आनर्स अर्थशास्त्र में 230, बीएचएमसीटी में 161, एमएचएमसीटी में 130, बीटीटीएम में 83 सीटें तथा एमएफए पेंटिंग में 77 आवेदन आए हैं.


उन्होंने कहा कि समेकित पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश की व्यवस्था है. उनकी प्रवेश परीक्षाएं 9 अगस्त और 10 अगस्त को आयोजित की (MDU Entrence Exam) जाएंगी. प्रो. तनेजा ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश एकेडमिक मेरिट के जरिए है उनमें प्रवेश एमडीयू द्वारा निर्धारित लिस्ट के तहत ही होगा.

एमडीयू प्रवेश के लिए मेरिट सूची (Merit List for MDU Admission) में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद कैंडिडेट्स को अपने दस्तावेजों को वेरिफाई करने के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना जरूरी है. दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों को प्रवेश प्रस्ताव जारी किए जाते हैं. सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को मूल रूप से उम्मीदवारों द्वारा ले जाना है. साथ ही, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को साथ ले जाना होगा.

रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) (Maharishi Dayanand University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए एलएलएम, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी है. इससे पहले भी 2 बार यह तिथि बढाई जा चुकी है.


एमडीयू के डीन प्रो. नवरतन शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अब तक बारहवीं कक्षा उपरांत समेकित पाठ्यक्रमों में 6284 आवेदन आए हैं. इनमें एलएलबी आनर्स में 2118, बीसीए में 1205, एमबीए में 610, एमएससी आनर्स गणित में 575, एमए आनर्स अंग्रेजी में 445, एम.कॉम आनर्स में 407, एमए आनर्स लोक प्रशासन में 243, एमए आनर्स अर्थशास्त्र में 230, बीएचएमसीटी में 161, एमएचएमसीटी में 130, बीटीटीएम में 83 सीटें तथा एमएफए पेंटिंग में 77 आवेदन आए हैं.


उन्होंने कहा कि समेकित पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश की व्यवस्था है. उनकी प्रवेश परीक्षाएं 9 अगस्त और 10 अगस्त को आयोजित की (MDU Entrence Exam) जाएंगी. प्रो. तनेजा ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश एकेडमिक मेरिट के जरिए है उनमें प्रवेश एमडीयू द्वारा निर्धारित लिस्ट के तहत ही होगा.

एमडीयू प्रवेश के लिए मेरिट सूची (Merit List for MDU Admission) में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद कैंडिडेट्स को अपने दस्तावेजों को वेरिफाई करने के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना जरूरी है. दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों को प्रवेश प्रस्ताव जारी किए जाते हैं. सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को मूल रूप से उम्मीदवारों द्वारा ले जाना है. साथ ही, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को साथ ले जाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.