रोहतक: प्रदेश सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है. शिक्षा मंत्री ने बयान देते हुए कहा है कि सरकार बच्चों के बेंचों के लिए 200 करोड़ रुपए के टेंडर करेगी. यही नहीं लाइब्रेरी की तर्ज पर हरियाणा सरकार बच्चों के लिए किताबें स्वंय ही उपलब्ध करवाएगी ताकि बच्चो पर बोझ न पड़े.
25 बच्चों से कम सरकारी स्कूल को बंद करेगी सरकार
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर आज रोहतक में भाजपा की संगठनात्म चुनाव को लेकर बैठक में भाग लेने पहुचे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या 25 से कम है. प्रदेश सरकार जल्द ही उन्हें बंद करने जा रही है. यही नहीं सरकार जल्द ही स्टाफ की कमी को पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के स्कूलों में लाइब्रेरी की तर्ज पर योजना चला रही है, जिसमें बच्चों को किताबें सरकार की से दी जाएगी और शेशन खत्म होने पर वापस जमा करवा लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: 6 से 14 वर्ष तक के शिक्षा से वंचित बच्चों को मिलेगा दोबारा मौका, सरकार ने ये उठाया ये कदम
स्कूलों में किया जाएगा संगठनात्मक सुधार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 200 करोड़ रुपए के टेंडर किए जाएंगे, जिसमें स्कूलों में बेंच की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि लेट लतीफ आ रहे कर्मचारियों को भी समय पर आने की जरूरत है. अगर कर्मचारी लेट लतीफ आता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.