रोहतक: गुरुवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने गंठबंधन सरकार पर जमकर वार किया. अभय चौटाला का आरोप है कि सरकार के संबंध मोस्टवांटेड अपराधियों से हैं और सरकार प्रदेश में शराब घोटाला मामले को दबाने का काम कर रही है.
अभय चौटाला का कहना है कि हरियाणा पूरे देश में क्राइम के मामल में नंबर एक पर है. प्रदेश में हुए शराब घोटाले को सरकार दबा रही है, वहीं प्रदेश में हुए रजिस्ट्रेशन घोटाले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, क्योंकि सरकार में बैठे लोग घोटाला करने वालों के साथ हैं. अभय चौटला ने कहा कि प्रदेश सरकार के संबंध मोस्टवांटेड रामकरण काला के साथ हैं.
'गृह मंत्री का बयान लोगों को लड़ाने वाला'
इनेलो नेता अभय चौटाला ने इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज पर भी निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री के किसानों पर पुलिस की तरफ से आत्मरक्षा में किए गए लाठी चार्ज वाले बयान को भाई चारा बिगाड़ने वाला बयान बताया.
ये भी पढ़ें: JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला
'सीएम का रोहतक आना साजिश थी'
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी की निती लोगों को आपस में लड़ाने की है. आज सरकार का हर जगह विरोध हो रहा है. वहीं सरकार जानबुझ कर साजिश के तहत कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर का रोहतक में आना भी एक साजिश था. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार लोगों को जाति में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंति पर रोहकत में आना भी साजिश था.
ये पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने नई मंडी व्यवस्था को बताया फेल, बोले- किसान, आढ़तियों को दबा रही है सरकार
कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है- अभय
वहीं अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर कांग्रेस पर ये कह कर निशाना साधा कि वो बीजेपी की बी टीम है. इस बात को लेकर वो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ खुली डिबेट करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय हुए थे बड़े घोटाले आने वाले दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री जेल में होंगे.