रोहतक: इनेलो नेता अभय चौटाला अपनी परिवर्तन यात्रा के तहत शुक्रवार को रोहतक कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अब तक की यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की और बताया कि प्रदेश भर की जनता को किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वे अब तक करीब साढ़े 1300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर प्रदेश सरकार से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हुड्डा विपक्ष के नेता के तौर पर अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. अनेक ऐसे मामले आए हैं, जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार का बचाव किया है.
मंत्री संदीप सिंह के मामले में भी हुड्डा ने पूरी तरह से बचाव किया था और अब वे पहलवानों के मुद्दे पर साथ दे रहे हैं. इसके पीछे राज क्या है. इसके अलावा इनेलो नेता ने एक बार फिर राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने जानबूझकर कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को हरवा दिया था. उन्होंने कहा कि हुड्डा इसलिए भाजपा की मदद कर रहे हैं, क्योंकि उन पर केस दर्ज हैं. उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की जनता को 2024 का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, मध्यावधि चुनाव के बाद बनेगी इनेलो की सरकार- ओपी चौटाला
यही नहीं अभय चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कह दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी टिकट ही नहीं देगी. बात कर रहे हैं भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने की तो मुख्यमंत्री बनना तो दूर की बात है. पहले अपने नेताओं को टिकट तो दिखाओ. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी तंज कसा. अभय चौटाला ने कहा कि मैं तब तक लगा रहेगा जब तक इस मुख्यमंत्री को सही जगह पर नहीं पहुंचा देता.