रोहतक: करोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब उद्योगपति और समाजसेवी भी सामने आ गए हैं. रोहतक में कोरोना वायरस की कारण बन रही आपातकाल की स्थिति को देखते हुए दस हजार के करीब मास्क ओर किट मंगवा ली हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उद्योगपति राजेश जैन ने कहा कि वो सरकार और प्रसाशन की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.
कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ समाजसेवी
रोहतक के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति राजेश जैन ने सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी के खिलाफ उद्योगपति और समाजसेवी को साथ मिलकर काम करना चाहिए. वे सरकार की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. कोरोना वायरस भयानक बीमारी है. जिस से सोशल डिस्टेंस करके ही बचा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों में रहने की जरूरत है. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें. खुद का बचाव करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. यही नहीं राजेश जैन ने 10 हजार के करीब मास्क भी मंगवा लिए हैं ताकि आपातकाल में इनका इस्तेमाल किया जा सके.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
राजेश जैन ने तमाम उद्योगपतियों से भी निवेदन किया है कि वे भी अपने कर्मचारियों के लिए जरूरी कदम उठाए. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन से भी निवेदन किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ उद्योगपतियों की जहां भी जरूरत हो साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार का सराहनीय कदम है.