ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी - बलराज कुंडू कोरोना संक्रमित

हरियाणा की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बलराज कुंडू (Balraj kundu corona positive) ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है.

Balraj kundu corona positive
Balraj kundu corona positive
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:35 PM IST

रोहतक: हरियाणा में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं इस बार संक्रमण की चपेट में नेता भी आ रहे हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय चौटाला और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बलराज कुंडू (Balraj kundu corona positive) ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षणों के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

उन्होंने आग्रह किया है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना टेस्ट कराएं. गाइडलाइंस का पालन करें, सोशल डिस्टेसिंग अपनाएं और मास्क पहनें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. एक दिन पहले भी बलराज कुंडू ने बताया कि उन्हें तेज बुखार और खांसी है. बता दें कि बलराज कुंडू पिछले साल दूसरी लहर के दौरान भी संक्रमित हुए थे. वहीं, बलराज कुंडू के संक्रमित होने के सााथ ही महम विधानसभा क्षेत्र में 13 जनवरी व 14 जनवरी को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इन कैंप में कुंडू को शिरकत करनी थी. कुंडू का कहना है कि हालात सामान्य होने पर कैंप आयोजित किए जाएंगे.

Balraj kundu corona positive
बलराज कुंडू ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित, पिता अजय चौटाला भी हैं कोविड पॉजिटिव

वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो प्रदेश में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. हर रोज ओमीक्रोन वेरिएंट के केस भी (omicron case in haryana) बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर से 5,746 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 26,813 हो गई है. वहीं प्रदेश में कुल 162 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 146 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 16 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं इस बार संक्रमण की चपेट में नेता भी आ रहे हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय चौटाला और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बलराज कुंडू (Balraj kundu corona positive) ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षणों के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

उन्होंने आग्रह किया है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना टेस्ट कराएं. गाइडलाइंस का पालन करें, सोशल डिस्टेसिंग अपनाएं और मास्क पहनें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. एक दिन पहले भी बलराज कुंडू ने बताया कि उन्हें तेज बुखार और खांसी है. बता दें कि बलराज कुंडू पिछले साल दूसरी लहर के दौरान भी संक्रमित हुए थे. वहीं, बलराज कुंडू के संक्रमित होने के सााथ ही महम विधानसभा क्षेत्र में 13 जनवरी व 14 जनवरी को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इन कैंप में कुंडू को शिरकत करनी थी. कुंडू का कहना है कि हालात सामान्य होने पर कैंप आयोजित किए जाएंगे.

Balraj kundu corona positive
बलराज कुंडू ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित, पिता अजय चौटाला भी हैं कोविड पॉजिटिव

वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो प्रदेश में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. हर रोज ओमीक्रोन वेरिएंट के केस भी (omicron case in haryana) बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर से 5,746 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 26,813 हो गई है. वहीं प्रदेश में कुल 162 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 146 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 16 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.