रोहतक: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को बुधवार को एक महिला ने कथित तौर पर वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल किया है. विधायक की ओर से इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है. साइबर पुलिस स्टेशन में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का रोहतक के सेक्टर-14 में आवास है. विधायक ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि अज्ञात मोबाइल फोन नंबर से उसके पास वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाली एक अज्ञात महिला है, जिसने उन्हें ब्लैकमेल किया है. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 504, 507 व आईटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 डी के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले को हल करने के लिए साइबर एक्सपर्ट लगाए गए हैं. मोबाइल फोन नंबर से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने काफी समय से बीजेपी सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है. विधायक बनने से पहले वे जिला परिषद रोहतक के अध्यक्ष थे. उस समय कुंडू भाजपा में ही थे. बलराज कुंडू को उम्मीद थी कि उन्हें पार्टी महम विधानसभा क्षेत्र से टिकट देगी लेकिन भाजपा ने शमशेर खरकड़ा को चुनाव लड़वाया, जिसके बाद बलराज कुंडू ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- रोहतक सिविल अस्पताल के सामने से लापता हुई बच्ची निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिली