रोहतक: भाजपा के खिलाफ आग उगलने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खट्टर सरकार को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी कीमत पर सरकार के आगे नहीं झुकेंगे.
इस दौरान उन पर दर्ज हुए केस को लेकर कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना के चलते मुझ पर मामले दर्ज हो रहे हैं. कुंडू ने खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो किसी भी कीमत पर आम जन की आवाज दबने नहीं देंगे, चाहे इसके लिए उसे कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े?
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. केसीसी नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विधायक बलराज कुंडू है. कंपनी के पास मध्य प्रदेश में कई सड़कों को बनाने का ठेका है.
इसमें से एक सड़क बनाने का ठेका गुरुग्राम के सेक्टर-51 निवासी परिवर्तन सिंह की कंपनी को दिया गया था, आरोप है कि काम पूरा होने के बाद पैसे नहीं दिए गए. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
इसी बीच महम से विधायक बलराज कुंडू ने अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए ही केस दर्ज होने की सूचना मिली है, लेकिन कहना चाहूंगा कि इस प्रकार से झूठे केस दर्ज करके खट्टर सरकार मेरी आवाज को दबा नहीं पाएगी.
किसी भी जांच का सामना करने के लिए हर वक्त तैयार हूं. झूठे मामले दर्ज कर के सच को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई यूं ही जारी रहेगी और किसान-कमेरे की आवाज उठाना अगर गुनाह है, तो मैं ये गुनाह बार-बार करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें:-विधायक बलराज कुंडू और उनके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज