रोहतक: शहर की रामगोपाल कॉलोनी में एक पूर्व सैनिक ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी की डंडा मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी रस्सी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद कॉलोनी ने सनसनी फैल गई.
दम्पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मृतका का नाम कृष्णा है जबकि उसके पति का नाम समुंदर सिंह हुड्डा है. समुंदर सिंह एक हत्या के मामले में सजा काट रहा था और वो पैरोल पर एक हफ्ते पहले घर आया हुआ था. जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
रामगोपाल कॉलोनी के निवासी समुंदर सिंह हुड्डा उम्र करीब 60 साल सेना और रेलवे में नौकरी से रिटायर्ड था. सात साल पहले गांव जसिया में जमीन विवाद के चलते उसने अपने छोटे भाई पर गोली चला दी थी, मगर भाई को गोली न लग कर उसकी बेटी को जा लगी थी. गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई थी.
समुंदर सिंह इसी हत्या के मामले में सजा काट रहा था. वो एक हफ्ते भर पहले पैरोल पर बाहर आया था. उसके दो बेटे और एक बेटी है. जो बाहर नौकरी करते हैं. दोनों दम्पति घर पर अकेले थे. मकान के ऊपर किराएदार रहते थे. जैसे ही उन्होंने बुजर्ग महिला को मृत देखा. उसके बाद 100 नम्बर पर इसकी जानकारी दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार जैसे इस घटना की सूचना मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है. समुंदर सिंह हत्या के मामले में सजा काट रहा था. जिसने पहले अपनी पत्नी की डंडे के साथ हत्या की है. उसके बाद खुद भी रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर मुआयना किया है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़े- चंडीगढ़: RBI में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था जवान