रोहतक: पुराना आईटीआई मैदान रोहतक में होटल संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि जन्मदिन की पार्टी मनाने आए दर्जनभर लड़के लड़कियों को होटल संचालक ने शराब पीने से मना किया तो उन्हें जमकर हंगामा किया और होटल संचालक के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने डीएलएफ चौक पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. जानकारी के अनुसार जवाहर नगर के रहने वाले वीरभान नारंग ने आर्यनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
जिसमें उसने बताया कि उसके होटल में रमन बत्रा नाम के युवक की जन्मदिन पार्टी थी. जिसमें दर्जनभर युवक और युवतियां शामिल हुए. जिन्हें शराब पीने से रोका तो युवकों ने बाहर से कुछ और युवकों को बुलाकर मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार पीड़ित होटल संचालक वीरभान ने आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने रेवंथ बूटी नाम से अपना होटल बना रखा है.
जिसमें कल शाम रमन बत्रा नाम का एक युवक आया जिसने कहा कि उसका जन्मदिन है और वो होटल में पार्टी करना चाहता है. पीड़ित होटल संचालक वीरभान नारंग ने ये भी बताया कि रमन बत्रा को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि उनके होटल में धूम्रपान और शराब पीना वर्जित है. जिस पर सहमति बना कर आरोपी वहां से चला गया और शाम को आरोपी अपने दर्जनभर दोस्तों को जिनमें से लड़कियां भी शामिल थी. उनके साथ आया और जन्मदिन की पार्टी करने लगा.
होटल संचालक वीरभान नारंग ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही सभी युवकों ने सिगरेट और शराब पीना शुरू कर दिया. जब होटल संचालक ने मना किया तो आरोपी विफर गए और होटल संचालक के खिलाफ कहासुनी करने लगे पीड़ित ने बताया कि तब तो आरोपी वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद रमन बत्रा अपने कुछ और साथियों के साथ आया और होटल संचालक के साथ मारपीट करने लगा. उसने बताया कि जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बाहर खड़ी दो कार के भी तोड़ दिए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के मुताबिक जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.