रोहतक: रोहतक में सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मानसी सैनी ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित हुए बारहवीं कक्षा के परिणामों में टॉप थ्री में जगह बनाकर उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि पर मानसी और उसके परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं. परिजनों और शिक्षकों का कहना है की मानसी मेहनती, अनुशासित और समय की पाबंद छात्रा है. मानसी सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी करना चाहती है. जिसका लक्ष्य सिविल सर्वेंट बनना है.
रोहतक स्थित सैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा मानसी सैनी ने 500 में से 496 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप 3 में जगह बनाई है. आज घोषित हुए परिणाम के बाद मानसी सैनी का स्कूल में फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मानसी ने कहा कि वह अपनी उपलब्धि पर काफी खुश हैं और आगे चलकर सिविल सर्वेंट बनना चाहती हैं.
मानसी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है और स्कूल में क्लास लेवल के हर प्रकार के होने वाले टेस्ट में उसने हमेशा रुचि ली है. उसने पढ़ाई का गुरु मंत्र बताते हुए कहा कि उसके अनुभव के अनुसार छात्रों को क्लास में पढ़ने के साथ-साथ घर में उसे रिवाइज करना चाहिए. जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ें उसको जानने के लिए पढ़ें और लगन से पढ़ें.
ये भी पढ़ें: HBSE 12th Result: 12वीं में 88.10% पास प्रतिशतता के साथ रिवाड़ी टॉप, 67.79% के साथ फरीदाबाद फिसड्डी!
मानसी सैनी की उपलब्धि पर उसके परिजन और अध्यापक काफी खुश हैं. क्योंकि उसकी उपलब्धि के कारण उनका नाम रोशन हुआ है. परिजन और अध्यापकों का कहना है कि मानसी मेहनती, समय की पाबंद और पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीर रही है. इसके साथ-साथ सोशल एक्टिविटी में भी वह भाग लेती रही है. उन्होंने कहा कि मानसी का भविष्य काफी उज्जवल है और इसी तरह वह भविष्य में भी उनका नाम रोशन करेगी.