रोहतक: हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने हरियाणा कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. रोहतक में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हरियाणा में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का नाम लिए बगैर उनके जेल में जाने का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हरियाणा के एक पूर्व मुख्यमंत्री तो जेल जा चुके हैं. पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए.
रविवार देर शाम रोहतक में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में एक पूर्व मुख्यमंत्री की सोच भूमि पर कब्जे करने वाली थी. बिप्लब देब ने आरोप लगाया कि दूसरे मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ऐसे लोगों को नौकरियां दे दी, जो हस्ताक्षर करना तक नहीं जानते थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या हरियाणा में दोबारा ऐसा दौर देखना चाहते हो?
पढ़ें : दुष्यंत चौटाला का अभय चौटाला पर तंज, कहा- जब आदमी सुध बुध खो देता है, तो ऐसे ही बयान देता है
उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है, हरियाणा में मेरिट पर नौकरियां मिल रही हैं. आने वाले दिनों में हरियाणा में 1 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. हरियाणा प्रभारी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता परिश्रम से कभी नहीं घबराता है. उन्होंने पन्ना प्रमुखों का आह्वाहन किया कि जिस तरह हरियाणा के लोग मजबूत होते हैं, वैसे ही कार्यकर्ता फील्ड में मजबूती से काम करेंगे और लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा इवेंट नहीं, मूवमेंट करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक अध्यक्ष को पद से उतार दिया, दूसरे अध्यक्ष को कार्यकारिणी तक नहीं बनाने दी गई. अब हरियाणा कांग्रेस के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि कार्यकारिणी की घोषणा जल्द करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का ना तो ब्लॉक स्तर पर संगठन है और ना ही जिले व प्रदेश स्तर पर संगठन है. जिस पार्टी का प्रदेश में संगठन ही नहीं बना हो, वह सरकार बनाने के सपने देख रही है.
पढ़ें : हरियाणा सरकार मिलेट्स किसानों की हर संभव सहायता करने को वचनबद्ध: जे पी दलाल
ओपी धनखड़ ने इशारों-इशारों में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को ठिकाने लगा दिया है और वह पार्टी को निपटाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अहंकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को हरियाणा के लोगों से सीखना चाहिए. रोहतक में उमड़े हजारों पन्ना प्रमुखों से गद्गद् प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोहतक के लोगों ने आज लठ गाड़ दिया है और यहां के कार्यकर्ताओं की कोई बराबरी नहीं कर सकता. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में लोगों के लिए शौचालय तक नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुलना के लायक नहीं है. आज देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बूथ जीतकर केंद्र और हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाएं.