रोहतक: जिले के महम बस स्टैंड के नजदीक कार की टक्कर से हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर (Car Accident In Rohtak) की मौत हो गई. युवक अपने छोटे भाई के साथ महम रोड पर सैर कर रहा था. इस दौरान कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के तुंरत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. महम पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपी की खोज शुरू कर दी है.
पुलिस जानकारी के अनुसार रोहतक के भैणी सुरजन गांव निवासी सत्यवान को महम बस स्टैंड के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद उनका छोटा भाई सतीश घायल सत्यवान को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सत्यवान इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. वह अपने छोटे भाई सतीश के साथ महम रोड पर सैर कर रहा था. जब वे सैर करते-करते गांव के नजदीक बने बस स्टैंड पहुंचे तो महम की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने सत्यवान को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें - कुरुक्षेत्र: खड़े कैंटर से जा टकराई कार, दो युवकों की मौके पर मौत
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही महम पुलिस टीम मौके पर पहुंची. महम पुलिस स्टेशन ने सतीश के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं बुधवार को एक अन्य हादसे में सुनारिया बाईपास के पास युवा किसान की मौत हो गई थी. जिसकी छानबीन भी महम पुलिस की टीम कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP