रोहतक: हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत हो गई. महिला कॉन्स्टेबल झज्जर जिले के बहादुरगढ़ कोर्ट में गार्ड थी. बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल ने सिर दर्द होने पर गलती से जहर खा लिया था, इससे उसकी मौत हो गई. बहादुरगढ़ पुलिस ने बुधवार को मृतक महिला का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल इंदू रोहतक जिले के बालंद गांव की रहने वाली थी. वह सदर पुलिस थाना बहादुरगढ़ में बने पुलिस क्वार्टर में अपने पति के साथ रहती थी. इंदू बहादुरगढ़ कोर्ट में गार्ड के रूप में तैनात थी. बताया जा रहा है कि इंदू के सिर में दर्द होने पर उसने गलती से जहर खा लिया था.
इससे महिला कॉन्स्टेबल की तबीयत खराब हो गई. उसे बहादुरगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर महिला कॉन्स्टेबल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इलाज के दौरान यहां महिला कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने महिला की मां के बयान लिए हैं. जिसमें महिला की मां ने बताया कि इंदू के सिर में दर्द हुआ था और उसने गलती से जहर खाया है. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा कि इस मामले में कोई नया पहलू सामने आता है तो उसकी भी जांच की जाएगी.
पढ़ें : पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल