रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नए बस स्टैंड के सामने एक कार से 5 किलो 800 ग्राम अफीम पकड़ी है. टीम ने झारखंड के अफीम सप्लायर और फतेहाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने तेजधार हथियारों से मारा, एक की हालत गंभीर
झारखंड का अफीम सप्लायर रोहतक में गिरफ्तार: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हिसार यूनिट की टीम राजीव गांधी खेल परिसर के बाईपास रोड पर गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि झारखंड का एक सप्लायर अफीम लेकर रोहतक आ रहा है. वह नए बस स्टैंड के सामने फतेहाबाद के एक व्यक्ति को अफीम की सप्लाई करेगा. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मुखबिर की बताई गई जगह पहुंची. नए बस स्टैंड के सामने एक कार संदिग्ध हालात में खड़ी हुई नजर आई.
5.8 KG अफीम के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम नजदीक पहुंची तो कार के अंदर 2 व्यक्ति थे. पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान फतेहाबाद जिला के नाढोडी गांव निवासी हरपाल सिंह के रूप में हुई जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना परिचय झारखंड के गढ़वा के रवि रंजन के रूप में दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम में शामिल सदस्यों ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल
नशे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मिली कामयाबी: दोनों की तलाशी लेने पर कार से एक बैग बरामद हुआ, जिसे खोलकर चेक किया गया तो बैंग के अंदर से 5 किलो 800 ग्राम अफीम की खेप बरामद हुई. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंची.
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि यह अफीम कहां से लाई गई थी और आरोपी इसे कहां सप्लाई करने वाले थे. - प्रहलाद सिंह, अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन एसएचओ