रोहतक: गोवा में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा नेटबॉल की महिला और पुरूष टीमों को मंगलवार को रवाना किया गया. हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और नेशनल गेम्स के हरियाणा इंचार्ज मनीष कुमार ग्रोवर और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया. इसी के साथ उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
हरियाणा की पुरूषों की ट्रेडिशनल नेटबॉल टीम में सचिन, साहिल, मनीष, यशस्वी, महेश, मनीष कुमार, विषान्त दहिया, मनीष, अंकुर, रॉबिन, मयंक व जतिन और फास्ट फाइव टीम में गौरव दहिया, साहिल, विशाल, यशस्वी, मनीष, सुमित, सिद्धार्थ, नितेश कौशिक, सचिन व मंदीप शामिल हैं. जबकि महिलाओं की ट्रेडिशनल नेटबॉल वूमेन टीम में नवदीप, नेहा, मनीषा, मधु, माही, सोनी, नेहा, पायल, खुशी, पलक, सुप्रिया व शबनम और फ़ास्ट फाइव वूमेन नेटबॉल टीम में मधु, माही , सोनी, खुशी, पलक, सुजाता, डिम्पल, शिवानी, मनीषा व सुनैना का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- कबड्डी की खान है हरियाणा का बुड़शाम गांव, 1987 में रखी गई थी नींव, अब 7 खिलाड़ी 'प्रो कबड्डी' में दिखाएंगे दम
पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा सरकार की नई खेल नीति का परिणाम है कि आज हरियाणा के खिलाड़ी इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर सर्वाधिक मेडल जीत रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान ने देश में खेल के प्रति नया माहौल बनाया है. प्रदेश में खिलाडि़यों के लिए नगद इनाम राशि बढ़ाने से लेकर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार काम हो रहा है.
राज्य सरकार द्वारा नए कोचों की भर्ती करने, नई यूनिवर्सिटी बनाने जैसे फैसले लिए गए हैं. वर्ष 2022 में गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा देश भर में तीसरे स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि राज्य के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहले पायदान पर रहेंगे. प्रदेश के खिलाड़ी 43 गेम्स में भाग लेंगे.
नेटबाल टीम में शामिल खिलाड़ियों ने कहा कि नेशनल गेम्स में हरियाणा का नाम रोशन करेंगे. इस बार पहले की तुलना में ज्यादा मेडल लेकर आएंगे. खिलाड़ियों ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति, खेलो इंडिया अभियान चलाने समेत खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम राशि बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं शुरू की गई हैं और इनका खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े फैसले लिए हैं. हरियाणा प्रदेश की पदक तालिका में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिला एसपीओ ने नेशनल गेम्स में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल, जानें उनकी सफलता की कहानी