ETV Bharat / state

दो हजार के नोट पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, इससे देश में महंगाई बढ़ेगी, आमजन पर पड़ेगा असर - हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 हजार का नोट बंद होने पर प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस फैसले से देश में महंगाई बढ़ेगी. आम लोगों पर इसका असर पड़ेगा.

haryana leader of opposition bhupinder hooda
haryana leader of opposition bhupinder hooda
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:58 PM IST

रोहतक: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. अब हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 हजार का नोट बंद होने पर प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस फैसले से देश में महंगाई बढ़ेगी. आम लोगों पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो उससे महंगाई बढ़ी थी. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 2016 की नोटबंदी से जो काला धन आया था वो कहां हैं.

इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. जिसके बाद भी 2 हजार के नोट हैं वो बैंक में जमा करवा दें. उन्होंने कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से आम जनता पर बोझ पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. मौजूदा फैसले से यही हालात होने वाले हैं और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि महंगाई को काबू करें. उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट को बंद करने के पीछे मंशा क्या है. ये तो सरकार ही बता सकती है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2023 तक सभी लोगों को ₹2000 के नोट जमा कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से ये फैसला चर्चा की विषय बना हुआ है. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को रोहतक स्थिति अपने आवास पर थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

रोहतक: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. अब हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 हजार का नोट बंद होने पर प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस फैसले से देश में महंगाई बढ़ेगी. आम लोगों पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो उससे महंगाई बढ़ी थी. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 2016 की नोटबंदी से जो काला धन आया था वो कहां हैं.

इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. जिसके बाद भी 2 हजार के नोट हैं वो बैंक में जमा करवा दें. उन्होंने कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से आम जनता पर बोझ पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. मौजूदा फैसले से यही हालात होने वाले हैं और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि महंगाई को काबू करें. उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट को बंद करने के पीछे मंशा क्या है. ये तो सरकार ही बता सकती है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2023 तक सभी लोगों को ₹2000 के नोट जमा कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से ये फैसला चर्चा की विषय बना हुआ है. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को रोहतक स्थिति अपने आवास पर थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.