रोहतक: किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के बलबूते पर सत्ता में आई भाजपा सरकार के बजट से किसानों को बड़ी उम्मीद है. किसानों ने इस बार बजट में सस्ते खाद बीज, महंगाई के साथ-साथ सोना सस्ता करने की भी मांग की है. यही नहीं किसान चाहते हैं कि देश मे शिक्षा का स्तर अच्छा हो ताकि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके.
मोदी सरकार पार्ट-2 से किसानों को हैं कई उम्मीदें
केंद्र सरकार के आने वाले बजट से हर वर्ग की तरह किसानों को भी बहुत सारी उम्मीदें हैं, वो इसलिए क्योंकि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इसलिए किसानों को मोदी-2 सरकार से उम्मीद है कि अबकी बार आम बजट में किसानों का अच्छा ख्याल रखा जाएगा, जिससे किसान भी इज्जत भरी जिंदगी जी सकेंगे.
खाद-बीज, दवाई और डीजल हो सस्ता- किसान
इस बार किसानों ने आम बजट से सस्ते खाद बीज, दवाई और सस्ते डीजल की मांग की है. इसके साथ-साथ किसानों ने सस्ता सोना और बेहतर शिक्षा की भी उम्मीद लगाई है. किसानों का मानना है कि उसे अपने बच्चों की विवाह शादियों में परंपरा के अनुसार शगुन के तौर पर सोना डालना पड़ता है, लेकिन विडंबना ये है कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे वो सोने से बहुत दूर होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: वित्त मंत्री से इस बार हरियाणा के ऑटो मोबाइल सेक्टर को है बड़ी आस
हमारे बच्चों का मिले अच्छी शिक्षा- किसान
वहीं दूसरी ओर किसान का कहना है कि उनके बच्चे भी सरकारी कर्मचारियों और अमीर लोगों के बच्चों की तरह शिक्षा ग्रहण कर सकें. इसलिए शिक्षा का बजट बढ़ाया जाए और अच्छी शिक्षा का प्रावधान स्कूलों में किया जाए, ताकि उनके बच्चे भी उसी कतार में खड़े हो सकें. जिस कतार में उन्हें होना चाहिए.
'किसानों को करवाए जाएं विदेशी टूर'
साथ ही किसानों ने कहा है कि जिस तरह से विदेशों की तकनीक जानने के लिए अधिकारियों और नेताओं को विदेशी टूर करवाए जाते हैं. इन्हें छोड़ कर किसानों को ये सुविधा दी जानी चाहिए. क्योंकि धरातल पर खेती किसान ही करता है ना कि अधिकारी और नेता. साथ ही आने वाले इस बजट से महंगाई पर लगाम लगाने की भी किसानों ने मांग की है, ताकि उनकी रसोई का खर्चा कम हो और किसान की आमदनी में इजाफा हो.