रोहतक: जिला रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर जमकर कटाक्ष किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उन्हें बच्चा कहे जाने पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि क्या मैं 35 साल का भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह बूढ़ा हो जाऊं. मैंने तो अपने साढे 3 साल के कार्यकाल में भूपेंद्र हुड्डा से भी ज्यादा काम करवाएं हैं.
वहीं, उन्होंने अभय सिंह चौटाला के बारे में बोलते हुए कहा है कि उन्हें तो केवल हम ही दिखाई देते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में दिए बयान में दुष्यंत चौटाला को बच्चा कहा था, जिस पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि मैं 35 साल का हुआ हूं. अब हुड्डा की तरह मैं बूढ़ा कैसे हो जाऊं. हमे युवा हैं और हमने काम किया है प्रदेश की जनता के लिए. अपने साडे 3 साल के कार्यकाल में मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी ज्यादा काम कराए हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 साल के कार्यकाल गिनवा कर दिखाएं. डिप्टी सीएम ने कहा कि जितना काम मैंने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में कराए हैं. उन्होंने दस साल में नहीं करवाएं. कराएं हो तो, अपने काम का ब्यौरा लेकर आएं. मैं अपने काम का ब्यौरा लेकर आऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का टैक्सेशन जो कि उस समय वैट सिस्टम में चलता था. आज के समय जीएसटी के बावजूद भी उस समय से बेहतर है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने लिया फसल खरीद का जायजा, किसानों की समस्याओं पर सभी जिलों के डीसी को दिए निर्देश
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पूरी फ्रस्ट्रेशन है कि वो राज में क्यों नहीं आए. वो ऐसे नेता है जो सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. वहीं, उन्होंने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला को भी नहीं बख्शा और वह बोले कि साढ़े 3 साल से उन्हें केवल मैं ही दिखाई देता हूं. वह मुझे सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जिस कांग्रेस पार्टी ने ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेल भेजा, उनसे गठबंधन करने का मामला विचाराधीन है. ये उनके पार्टी हाई कमान के ऊपर है कि वो क्या फैसला करते हैं.