रोहतक: बरोदा चुनाव में हार के बाद हरियाणा बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि 26 नवंबर से 30 नवंबर तक पार्टी प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. इसमें करीब 30 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये शिविर हिसार, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में लगाए जाएंगे.
ओपी धनखड़ ने बताया कि 26 और 27 नवंबर को हिसार में, 27 और 28 नवंबर को कुरुक्षेत्र में और 28 और 29 नवंबर को गुरुग्राम में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा. जिसमें मंडल स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सांसद बृजेंद्र सिंह ने ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले- कार्यकर्ता पार्टी की ताकत
इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस में आवाज उठनी शुरू हो गई है और पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भविष्य पहले भी अंधकार में था और आने वाले समय में भी लगता है कि भविष्य अंधकार में ही रहेगा. वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद ही शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं.