रोहतक: हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक किसानों के बीच खेत में पहुंच गये. मदीना गांव सोनीपत में राहुल गांधी ने खेत में धान की रोपाई की. इसको लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि वो तो खाली व्यक्ति है, जहां दिल करता है घूमने के लिए चले जाते हैं. धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी तो इतने फ्री है कि कभी शिमला चले जाते हैं कभी खेत में निकल जाते हैं. उनका किसान हित से कोई सरोकार नहीं है.
कांग्रेस किसान हितैषी पार्टी नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की हजारों एकड़ जमीन को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया गया था. कांग्रेस पार्टी ने तो 8 साल तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट दबाकर रखी. कांग्रेस को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया है. ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार से किसानों को बेहतर एमएसपी देने वाला देश में कोई दूसरा राज्य नहीं है. कांग्रेस किसानों को ढाई रुपये के चेक देती थी. जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार ने 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ किसानों को राशि दी. खरीद का सबसे बेहतर मूल्य दिया. इसके अलावा ओपी धनखड़ ने दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: अचानक सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी, ट्रैक्टर चलाकर खेत जोता, फिर की धान की रोपाई, किसानों की समस्याएं सुनी
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बादली में ओपी धनखड़ की हार पर तंज कसा था. हुड्डा के इसी तंज पर धनखड़ ने अब पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उस समय बादली विधानसभा से हार गए थे, क्योंकि पन्ना प्रमुख नहीं थे. अब पन्ना प्रमुख बन गए हैं. पन्ना प्रमुख का मतलब है 5 लाख पन्ना प्रमुख. वहीं, धनखड़ ने कहा कि अगर कांग्रेस इतनी ही मजबूत है तो भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की लोकसभा हार क्यों हुई थी. ओपी धनखड़ शनिवार को रोहतक में भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो