रोहतक: कृषि कानूनों को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी किसानों को समझाने के लिए सड़कों पर उतर आई है. भाजपा की ओर से हरियाणा में जगह-जगह किसानों को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है.
रोहतक में भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली. हालांकि इस ट्रैक्टर यात्रा के दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा और रोहतक जिले के कुलताना गांव में इस यात्रा को काले झंडे भी दिखाए गए. जिस पर सांसद बोले ये किसान नहीं कांग्रेसी थे और किसान इस बिल से खुश हैं.
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान कानून को लेकर किसानों को बरगलाने में जुटी हुई है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, वो किसान नहीं कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये बिल किसानों के हित में है. उनका कहना है कि देश के पीएम ने किसानों से वादा किया है कि देश में हर जगह एमएसपी जारी रहेगी.
उनका कहना है कि हरियाणा प्रदेश में जो खरीद चल रही है. उस खरीद में भी एमएसपी के तहत ही फसल खरीदी जा रही है. अब भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर इस कानून के बारे में किसानों को बता रहे हैं और किसान धीरे-धीरे इस बिल को समझने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि ट्रैक्टर यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है.
ये भी पढे़ं:-मंडी व्यवस्था से परेशान किसान, बोले- सुविधा नहीं दे सकते तो हमें जहर ही दे दो
वहीं पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास अब दाने नहीं बचे हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी हैसियत देख चुकी है. इसलिए उनका विरोध करना स्वाभाविक है. मोदी सरकार द्वारा जो भी कानून जनहित में लाए गए हैं, उन कानूनों का कांग्रेस पार्टी हमेशा विरोध करती हुई दिखाई दी है, लेकिन इस विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.